बरसाती फुलगोभी की खेती से होगी 60 से 70 दिनों में लाखो की कमाई, जानिए कैसे

बरसात के सीजन में लगायी गयी फुलगोभी  की फसल और ठण्ड के सीजन में लगायी गयी फुलगोभी की फसल में जमीं आसमान का अंतर देखने को मिलता है

बारिश के समय में जहा फुलगोभी  की ग्रोथ कम होती है वही ठण्ड के सीजन में फुल गोबी की ग्रोथ ज्यादा देखने को मिलती है

दोस्तों खेती बाड़ी और फार्मिंग एवं खेती से जुड़े बिजनेस आईडिया जानने के लिए आप हमारे whatsapp group से जुड़ सकते है

Arrow

बारिश के सीजन में फुलगोभी  का वजन 500 ग्राम के आसपास मिलता है और ठण्ड के सीजन में फुलगोभी का वजन 800 से लेकर 1kg तक देखने को मिलता है

बारिश के सीजन में फुलगोभी का मंडी थोक भाव 25-50 रूपए किलो तक देखने को मिलता है यानी की बारिश के सीजन में लाखो की आमदनी करने के हिसाब से फुल गोबी की फसल किसान भाइयो के लिए सबसे अच्छा विकल्प है

1. बारिश के सीजन के लिए कौनसे बीज का चुनाव करें

1. Syngenta CFL-1522 2. Super Shigra 3. NHCF - 250

2. फुलगोभी की नर्सरी किस तरह से तैयार करें

क्यारिया की लम्बाई 10 फीट व चौडाई 5 फीट रखे

ध्यान रखे की हमें क्यारिया समतल बनाना है

इन क्यारिया में गोबर की खाद का छिडकाव कर देना है छिडकाव करने के बाद मिटटी में मिला देना है

इसके बाद फूलगोभी के बीजो का छिडकाव कर सकते है

बीज बुवाई के बाद हल्की मिटटी की परत चड़ा देना चाहिए

उसके बाद सिचाई कर सकते है

3. फुलगोभी के पौधों का ट्रांसप्लांट किस तरह करें

बारिश के सीजन में फुलगोभी के पौधों का ट्रांसप्लांट बेड बनाकर करें ट्रेक्टर की सहायता से बेड तैयार करें एक बेड से दुसरे बेड की दुरी 1.5 फीट रखे और बेड की चौडाई 1.5 फीट रखे और उचाई 14 से 16 इंच के आसपास रखना चाहिए

बारिश में 1 एकड़ से फुलगोभी का उत्पादन और अन्य जानकारी  के लिए निचे दिए हुए link पर click करके जान सकते है 

Arrow