अगस्त महीने में लगाये ये सब्जी 60 से 70 दिन में 3 से 4 लाख का मुनाफा होगा
अगस्त महीने में लगायी जाने वाली तमाम सब्जिय वर्गीय फसलो में से कुछ चुंनिंदा यानी कुछ अगेती सब्जिय वर्गीय फसलो के बारे में जिन्हें आप अगस्त महीने में लगा सकते है
किसान भाई अगर आप लोग अगस्त महीने में मुली की बुवाई करते है तो आने वाले 35 से 40 दिन में ही आप लोगो को अपनी मुली की फसल से पहली harvesting देखने को मिलेगी
ज्यादातर किसान भाई बरसात के मौसन यानी अगस्त के महीने में मुली की बुवाई नहीं करते है इसके भी 2 कारण है पहला - बरसात के मौसम में मुली की बुवाई जब भी की जाती है तो उनमे जड़ सम्बंधित और पत्तियों सम्बंधित काफी सारी समस्या देखने को मिलती है
दूसरा कारण है की मुली की खेती करना का जो सही समय है वह अक्टुम्बर , नवम्बर और जनुअरी , फरवरी का महिना होता है
येसे में आप अगस्त महीने में मुली की बुवाई करके बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते है
जड़ से सम्बंधित समस्या से बचने के लिए किसान भाई आप लोगो को खेत की तैयारी करते समय ही अपने खेत में carbo furadan 3G मिला देना है
जिससे मुली की फसल में लगने वाले जड़ सम्बंधित समस्याए पूर्ण रूप से निवारण हो जाता है