इस खेती से 1 एकड़ से कमाए 4 से 6 लाख रूपए, मार्केट में बड़ी डिमांड
कम समय में अच्छा मुनाफा देने वाली कुछ ही फसले है उन्ही में से एक फसल है शिमला मिर्च जिसका भाव हमें अच्छा ही देखने को मिलता है
इसका कारण यह है की इसकी मार्केट में डिमांड ज्यादा है और उत्पादन कम है क्योकि आज भी बहुत से किसान भाई शिमला मिर्च की खेती नहीं करते है इसके कई कारण हो सकते है
शिमला मिर्च की खेती के लिए तापमान
शिमला मिर्च की खेती के लिए तापमान 18 डिग्री सेल्सिअस से लेकर 34 डिग्री सेल्सिअस तक का तापमान सबसे उपयुक्त माना जाता है
शिमला मिर्च की बीज वैरायटी
शिमला मिर्च के लिए आप syngenta कंपनी की indra वैरायटी , seminis कंपनी की huntington , syngenta कंपनी की इन्त्रुदेर्व और indus कंपनी की seeds 1201 ले सकते है
1 एकड़ में अगर आप शिमला मिर्च की खेती करते है तो बीज आपको 100 ग्राम के आसपास लगेगा seminis कंपनी की huntington के 10 ग्राम के पैकेट की कीमत 1241 रूपए के आसपास रहती है
शिमला मिर्च का 1 एकड़ में उत्पादन
शिमला मिर्च की फसल से आप औसतन 200 क्विंटल प्रति एकड़ तक उत्पादन देखने को मिलता है अभी शिमला मिर्च का भाव 70 रूपए प्रति किलो ग्राम के आसपास है
शिमला मिर्च की नर्सरी तैयार करते समय हमें 3 परेशानिया देखने को मिलती है