पेंडीमेथिलीन 30% ईसी (Pendimethalin 30 ec) का उपयोग कब और कैसे करें जानिए
इसका उपयोग मुख्या रूप से गेंहु ,धान (प्रत्यारोपित) , कपास , सोयाबीन में किया जाता है
इस pendimethalin दवाई का उपयोग अच्छी नमी में करनी होती है जब बारिश प्रयाप्त हो जाए जब बीज बुवाई करते समय करनी है स्प्रे करते समय उसका स्प्रे खेत से बाहर नहीं जाना चाहिए
technical नाम
pendimethalin 30% ec होता है ec का full form होता है Emulsifiable concentrate और pendimethalin का मतलब होता है pre emergenc herbicide
डोज (मात्रा)
1000 से 1200 ml प्रति एकड़ की दर से यह दवाई करनी होती है 700 ml की बोत्तल आती है मतलब प्रति एकड़ आपको 10 स्प्रे टैंक लगाने है एक टैंक में आपको 100 से 120 ml तक दवाई डालनी है
यह एक शाकनाशी है जिसका उपयोग पूर्व उत्भव अनुप्रयोग में सोयाबीन , कपास , गेंहु, जैसी फसलो में वार्षिक घास और कुछ चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है
दवाई का उपयोग करने से पहले बोतल को अच्छे से हिला लेना है
दवा छिडकाव के समय हाथो में दस्ताने व मुंह पर मास्क जरुर लगाये