14 मई 2025, मंदसौर मंडी में लहसुन की आवक काफी भारी रही। मंडी के सभी छपरे और डोम पूरी तरह से भर चुके हैं। गेट के बाहर लगभग 70 से 80 वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि किसान बड़ी मात्रा में लहसुन मंडी लेकर पहुँचे हैं।
आज का बाजार और किसानों की उम्मीदें
किसान मंडी में अलग-अलग गुणवत्ता का लहसुन लेकर पहुँचे। कुछ किसान उत्तम गुणवत्ता का सफेद और कड़क पर्दे वाला लहसुन लेकर आए, तो कुछ के पास हल्का व बारीक माल था। आज मंडी में हल्के से लेकर मोटे माल तक, सभी श्रेणियों का व्यापार हुआ।
मंदसौर मंडी लहसुन भाव रिपोर्ट 14 मई
पहला ढेर जो नीलाम हुआ, वह देसी लहसुन था जिसका भाव 6,700 रुपये प्रति क्विंटल रहा। इसमें लगभग 30% बड़ी साइज थी और बाकी मध्यम व हल्की साइज की थी। वहीं एक सुपर क्वालिटी का देसी लहसुन 11,000 रुपये प्रति क्विंटल में बिका। इसकी सफ़ेदी और पर्दा बहुत ही शानदार था और साइज लगभग 40% बड़ी श्रेणी में थी।
इसके अलावा एक और ढेर 10,000 रुपये में बिका, जिसका पर्दा हल्का था और साइज थोड़ी कम थी। वहीं बारीक छरी टाइप का देसी लहसुन 5,200 रुपये में बिका, जो आकार में छोटा लेकिन उचित गुणवत्ता वाला था।
हल्का और कमजोर लहसुन का बाजार
बारीक और छलरी टाइप के लहसुन का एक ढेर 3,800 रुपये में नीलाम हुआ। इसका आकार बारीक था और थोड़ा बहुत पीला भी पड़ रहा था। ऊंटी लहसुन की वैरायटी 8,800 रुपये प्रति क्विंटल में बिकी, जो साइज में संतोषजनक और पर्दा मजबूत था।
अन्य प्रमुख भाव और गुणवत्ता
एक और देसी लहसुन का ढेर 4,181 रुपये में बिका, जिसमें बारीक छरी टाइप की विशेषता थी। वहीं कलियों की बात करें तो मंदसौर मंडी में आज ₹3,300 प्रति क्विंटल की दर से बिक्री हुई।
एक अन्य ढेर जिसका पर्दा बॉक्स टाइप था, वह 6,700 रुपये में बिका। इसी प्रकार 6,400 रुपये का एक और ढेर देखा गया जिसमें बारीक और बड़ी साइज दोनों ही देखने को मिलीं।
बाजार में नरमी और अनुमान
आज मोटे मालों में बाजार 100 से 200 रुपये नरम रहा, जबकि मीडियम और बारीक माल में भाव सामान्य रहे। कुछ ढेरों में 3,654 रुपये से लेकर 8,102 रुपये तक की बिक्री दर्ज की गई। यह स्पष्ट करता है कि उच्च गुणवत्ता के लहसुन को अच्छी कीमत मिल रही है, जबकि हल्के माल के भाव अपेक्षाकृत कम हैं।

किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है