आज हम बात करने वाले है jackfruit की खेती के बारे में यानिकी कटहल की खेती के बारे में सबसे पहली बात तो ये है की कटहल को आप अपने खेत में लगाना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसकी वैरायटी के बारे में जानना चाहिए क्योकि इसकी वैरायटी का आपको पता होंगा तो उसके बाद ही आप इसकी दुरी जो प्लांट से प्लांट की होती है उसको निर्धारित कर सकते है
तो सबसे पहले आप इसकी वैरायटी पर नजर डाले तो पालूर 1 ,पालूर 2 ,ppi जैक ,सिंदूर ,स्वर्ण ,वियतनाम सुपर अर्ली ये जो वैरायटी है बहुत ही गजब की वैरायटी होती है और इसके साथ ही साथ चम्पा ,खाजा ,गुलाबी हजारी पीएलआर-1 कई प्रकार की इसमें किस्म देखने को मिलती है
कटहल की वैरायटी और प्लांट कैसे लगाये
इसके अन्दर जो चंपा ,गुलाबी जैसी जो देशी किस्मे है इनके अन्दर अगर आप प्लांट लगाते है तो पौधे से पौधे की जो दुरी होती है वो 15 फिट और लाईन से लाईन की दुरी आपको 20 फिट रखनी होती है और इसमें 145 पौधे प्रति एकड़ में आप लगा सकते है ,लेकिन अब इसमें आप वियतनाम सुपर अर्ली को आप लगते है तो यह पर आपको लाईन से लाईन की दुरी 12 फिट और प्लांट से प्लांट की दुरी आपको 15 फिट रखनी होती है और इसके साथ ही 242 पौधे प्रति एकड़ में आप लगा सकते है
इसे भी पड़े : गाँव में करें ये 7 बिजनेस लाखो में कमाओगे
![242 कटहल प्लांट्स से 7 लाख कैसे कमाए? कम लागत में कटहल की खेती से कमाए महीने के लाखो रूपए जानिए कैसे 242 कटहल प्लांट्स से 7 लाख कैसे कमाए? कम लागत में कटहल की खेती से कमाए महीने के लाखो रूपए जानिए कैसे](https://sacchikheti.com/wp-content/uploads/2024/12/305.webp)
इसके साथ ही अगर आप हाईब्रिड की वैरायटी को आप लगाते है तो जो फल होता है वो 4 साल के बाद आपको मिलना शुरू हो जाता है लेकिन देशी वैरायटी का चुनाव करते है तो आपको 5 से 6 सालो के बाद आपको फल देने को मिलता है एक बात का और भी ध्यान रखना चाहिए की कटहल के पौधे को लगाने के बाद पानी देना होता है या तो आप वह पर नालिया बना लीजिये या तो आप पानी बाद में भी दे सकते है लेकिन ध्यान रखे की आपको पानी साफ देना होता है क्योकि कटहल के पौधे साफ पानी की जरुरत पड़ती है
242 कटहल प्लांट्स से 7 लाख कैसे कमाए
इसके साथ साथ एक बात और ये है की जैसे जैसे कटहल का पौधा 4 साल का होता है वैसे वैसे वो आपको 30 से 40 kg तक फल देखने को मिलता है अब कई किसान भाई ये भी सोच रहे होंगे की इससे कमाई कितनी हो जाती है तो मै आपको बताऊ एक सिंपल सी बात ये है की 80 kg एक पौधे से निकलता है तो कम से कम 40 रूपए kg के हिसाब से 3200 रूपए के कटहल आपको एक पौधे से देखने को मिलते है इसके बाद आप इस 3200 रूपए को आप गुणा कर सकते है 242 प्लांट्स से तो 7 लाख 74 हजार 400 रूपए के आस पास देखने को मिलता है
![242 कटहल प्लांट्स से 7 लाख कैसे कमाए? कम लागत में कटहल की खेती से कमाए महीने के लाखो रूपए जानिए कैसे 242 कटहल प्लांट्स से 7 लाख कैसे कमाए? कम लागत में कटहल की खेती से कमाए महीने के लाखो रूपए जानिए कैसे](https://sacchikheti.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-10-16-at-07.50.12_fe358e71.jpg)
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है