टमाटर की खेती कैसे करें 2023

दोस्तों टमाटर की खेती करना बहुत ही फायदेमंद है और टमाटर मानव शरीर के लिए भी अति आवश्यक है और साधारण तौर पर टमाटर का उपयोग रोजाना खाने में उपयोग किया जाता है

टमाटर उन खेतियो में आती है जिसका उपयोग प्रत्येक प्रकार की सब्जियों में होता है इसका उपयोग सलाद के रूप में भी किया जाता है इसकी खेती किसी भी मौसम में कर सकते है इसमें कुछ पोषक तत्व होते है जैसे -फास्फोरस , कैल्शियम , प्रोटीन जैसे तत्व पाए जाते है

खेती का समय :

टमाटर की खेती सर्दियों के लिए जुलाई अगस्त एवं गर्मियों के लिए दिसम्बर और जनुअरी में करना चाहिए |

मिटटी :

टमाटर की खेती काली ,पिली चिकनी दोमट मिटटी में करने से उत्पादन अच्छा प्राप्त होता है |

लगाने की विधि :

टमाटर के पौधे को हम साधारण तरीके से भी लगाते है एवं बैड बनाकर मल्चिंग पेपर व टपक सिचाई करके भी लगाते है | साधार बैड में पौधे लगाने से हमें पानी नियमित मात्रा में नहीं बल्कि अधिक लगता है

टमाटर की नर्सरी :

टमाटर की नर्सरी तैयार करने के लिए हमें एक हिस्सा वर्मीकम्पोस एवं दो हिस्सा नारियल खाद लेना चाहिए इस मिश्रण में 50 ग्राम कार्बोडाजिम को मिलाना चाहिए ताकि फफूंद का प्रकोप नर्सरी में नहीं आये |

टमाटर में कीट एवं रोग एवं रोकथाम :

टमाटर  में प्राय: सफ़ेद माखी , हरी इल्ली , फल भेदक , लीफ माईनर जैसी बीमारी आती है

Arrow

दोस्तों खेती बाड़ी और फार्मिंग एवं खेती से जुड़े बिजनेस आईडिया जानने के लिए आप हमारे whatsapp group से जुड़ सकते है