PM Kisan Samman Nidhi Yojana का पैसा कैसे चेक करें 2023

सबसे पहले गवर्नमेंट की वेबसाइट  https://pmkisan.gov.in/ पर click करके इस वेबसाइट पर पहुच जाते है जैसे ही click करते है आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस ओपन होगा जैसे की आप निचे देख रहे है इसके बाद आपको beneficiary status वाले option पर click कर देना है

click कर देने के बाद कुछ इस तरह से ओपन होगा उसके बाद लाभार्थ किसान को अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करना है और captcha code को भी डाल देना है जैसे की आप फोटो में देख रहे है उसके बाद get data पर click कर देना है

यह पर आपको installment लिस्ट दिखाई देगी यह आप कौनसी installment किस तारीख में आई है date देख सकते है साथ ही साथ अपने account नंबर का लास्ट 4 डिजिट देख सकते है

एक बार आप अपना बैंक account चेक करले ताकि आपको ये पता चल जाये की आपका पैसा आपने बैंक account में आया है की नहीं

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारतीय किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है। भारत के सभी राज्यों से किसान पीएम किसान PM Kisan Nidhi yojna से जुड़ रहे हैं।

2019 में प्रधान मंत्री द्वारा प्रत्येक किसान को वार्षिक ₹6000 कर्मण पुरस्कार की शुरुआत की गई थी।

प्रति वर्ष किसानो को हर 4 महीने के रूप में 3 क़िस्त के रूप में 2000 रूपए दिए जायेंगे जो किसान इस ६००० रूपए की राशी से उनकी खेती में लग रही दवा का खर्चा संभल जाये |

दोस्तों खेती बाड़ी और फार्मिंग एवं खेती से जुड़े बिजनेस आईडिया जानने के लिए आप हमारे whatsapp group से जुड़ सकते है

Arrow