बरसात में करें ग्वार फली की खेती केवल 2 महीने में 3 लाख की कमाई

बरसात में किसी सब्जी का रेट रहे या ना रहे लेकिन ग्वार फली रेट पुरे साल भर बना रहता है 1 एकड़ में 12 से 15 हजार रूपए लगाकर 2 महीने में 2.5 से 3 लाख रूपए आसानी से कमा सकते है

ग्वार फली के लिए उपयुक्त मिटटी

किसान भाइयो ग्वार फली की खेती आप लगभग हर तरह की मिटटी में कर सकते है लेकिन अगर अच्छी मिटटी की बात करें तो आप रेतीली या दोमट बलुई मिटटी में कर सकते है

दोस्तों खेती बाड़ी और फार्मिंग एवं खेती से जुड़े बिजनेस आईडिया जानने के लिए आप हमारे whatsapp group से जुड़ सकते है

ध्यान रखे की मिटटी का ph मान 7.5 से 8.5 के बीच रहना चाहिए  छारीय और नमक वाली मिटटी में इसकी खेती ना करें

ग्वार फली की हाइब्रिड किस्मे जानिए 

Arrow

खेत की तैयारी

सबसे पहले खेत की अच्छी तरह से जुताई कर देना है उसके बाद गोबर की खाद डाल देना है उसके बाद फिर से जुताई कर देना है ध्यान रहे की खरपतवार आपने निकाल लिए हो खरपतवार नहीं होना चाहिए

बुवाई का सही तरीका

ग्वार फली की बुवाई की विधिया 2 प्रकार की होती है पहली लाइन विधि और दूसरी छिडकाव विधि से कर सकते है लेकिन आपको हमेशा लाइन विधि से ही करना चाहिए क्योकि इसमें खरपतवार नियंत्रण करने में आसानी जाती है

ग्वार फली से जुडी सम्पूर्ण जानकारी चाहिए तो निचे दिए हुए link पर click करें

Arrow