40 हजार रूपए किलो बिकता है यह फल अभी शुरु करें इसकी फार्मिंग

आपने सोचा है की 40 हजार रूपए किलो बिकने वाली कोई फसल है जी हाँ हम आपको एक येसी फसल या फल के बारे में बताने वाले है जिसका की मार्केट में बहुत डिमांड है मूल्य भाव है

vanilla की खेती के लिए जमीन का ph 6.5 से 7.5 होना चाहिए और एरिया का तापमान 18 से 27 डिग्री तक होना चाहिए ना ही कम ना ही ज्यादा

इसकी बेल होती है इस बेल की 1.5 से 2 फीट की कटाई करके इससे मिटटी में आधी दबा दीजिये अगर आप पाली हाउस से खेती करते है तो इसको पोल लगाकर उप्पर चड़ा सकते है

harvesting इसकी 2 प्रकार से होती है पहली आप गीली अवधि में तोड़ सकते है और दूसरी आप इसे सुखी अवधि में तोड़ सकते है लेकिन सबसे ज्यादा rate मिलने के कारण इसे सुखी हुयी होने पर तोडा जाता है

सूखे हुए vanilla के फल्लियो का मार्केट रेट 40,000 रूपए किलो के करीब होता है लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार के हिसाब से इसका भाव ऊपर निचे होता रहता है

विशेष बात यह है की vanilla के अन्दर जो Pollinating होता है ये व्यक्ति को अपने हाथो से करवाना पड़ता है आपको अपने हाथो से Pollinating करना होगा इसी कारण इसमें सबसे ज्यादा लेबर लगते है