यह किस्म 1509 की इन्प्रोव वर्शन है और उससे ज्यादा उत्पादन देती है यह किस्म में बॅक्टेरिअल blade और ब्लास्ट जिसको की हिंदी में झुर्सा और झोका रोग कहते है यह समस्या भी इसमें नहीं आती है
यह किस्म उच्प्रतिरोधक होती है यह किस्म अर्ध्बौनी होती है यानी इसका पौधा छोटा होता है इसका फ़ायदा यह मिलता है की इसका पौधा गिरता नहीं है जिससे आपको नुकशान नही होता है और उत्पादन अच्छा मिलता है
1 एकड़ में आपको 32 से 35 कुंटल का उत्पादन देखने को मिलेगा और 1 हेक्टेयर में आपको 60 से 62 क्विंटल तक उत्पादन देखने को मिलेगा जो की बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है
दोस्तों खेती बाड़ी और फार्मिंग एवं खेती से जुड़े बिजनेस आईडिया जानने के लिए आप हमारे whatsapp group से जुड़ सकते है
इसके साथ में आपको झुलसा और बेक्टेरिअल blide की समस्या देखने को नहीं मिलती है तो यह किस्मे आपके लिए best है दूसरी किस्मो की अपेक्षा आपको 1 एकड़ में 5 क्विंटल ज्यादा उत्पादन देखने को मिलता है
यह किस्म सिंचित छेत्र के लिए है अगर आपके पास सिचाई की उत्तम व्यवस्था है तो इस किस्म को लगाईये और इसका काफी अच्छा उत्पादन लीजिये
किसान भाइयो धान से जुडी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पड़ सकते है