बंजर जमीन में बेर की खेती से किसान की सालाना 15 लाख रुपये की कमाई

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के अर्धापुर तहसील के चैनपुर गांव के किसान फिरोज पठान ने बंजर जमीन पर कश्मीरी सफरचंद जैसे बेर की खेती शुरू की। 

फिरोज पठान के पास 18 एकड़ जमीन है; उन्होंने पारंपरिक फसलों में नुकसान के बाद फलों की खेती का निर्णय लिया 

उन्होंने तीन एकड़ जमीन में कश्मीरी सफरचंद जैसे बेर के पौधे लगाए और तीन साल से सफलतापूर्वक खेती कर रहे हैं। 

कश्मीरी सफरचंद जैसे बेर सामान्य बेर से आकार में बड़े और स्वाद में बेहतर होते हैं; इनका रंग भी सफरचंद जैसा होता है। 

इस खेती में सालाना मात्र ₹25,000 की लागत आती है, जबकि आय लगभग 15 लाख रुपये होती है, जो कम लागत में अधिक मुनाफा दर्शाता है। 

फिरोज पठान की सफलता से प्रेरित होकर अन्य किसान भी बंजर जमीन पर फलदार पौधों की खेती की ओर अग्रसर हो रहे हैं। 

कृषि विभाग भी नई तकनीकों के उपयोग और फलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रहा है।