Farming Business ideas: इस फुल की खेती कर चंद महीनों में बनो करोडपति 10000 रुपए क्विंटल बिकता है इसका फुल
गुलखैरा के पौधे की खास बात यह है की आप इसे किसी भी फसल के बीच लगाकर मुनाफा कमा सकते है इसका इस्तेमाल ज्यादातर दवाईया बनाने में किया जाता है
गुलखैरा का फुल पत्तिया और तने का इस्तेमाल यूनानी दवाओ को बनाने में किया जाता है मरदाना ताकत में भी इस फुल का इस्तेमाल किया जाता है
इसके अलावा बुखार ,खासी और कई अन्य रोगों के खिलाफ इस फुल से बनायीं गयी औषधि दवाईया काफी फैदेमंद साबित होती है
गुलखैरा फुल से कैसे होगी कमाई
मीडिया रिपोर्ट के मुताबित गुलखैरा 10000 रूपए क्विंटल के हिसाब से बिकता है 1 बीघा में 5 क्विंटल तक गुलखैरा निकलता है लिहाज़ा 1 बीघा में 50 से 60 हज़ार रूपए की कमाई आसानी से कर सकते है
गुलखैरा की खासियत यह है की एक बार बुवाई करने के बाद दूसरी बार बाज़ार से बीज नहीं खरीदना पड़ता गुलखैरा की बुवाई नवम्बर महीने में की जाती है इसकी फसल अप्रैल और मई महीने में तैयार हो जाती है
कहा होती है गुलखैरा की खेती
पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देशो में इस गुलखैरा की खेती सबसे ज्यादा होती है धीरे धीरे भारत में भी इस खेती की ओर लोगो का रुझान आ रहा है आज किसान उत्तर प्रदेश के कई जिलो में इसकी खेती कर रहे है और मोटी कमाई कर रहे है
अगर आप भी गुलखैरा की खेती करना चाहते है तो अपनी कमाई को बढाने का यह आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है