5-7 हजार में शुरू करें मुली की खेती और कमाएं 60 दिन में 3 लाख रुपये 

मात्र 5 से 7 हजार खर्च में शुरू करें एक एकड़ में मुली की खेती 

60 दिनों में पूरी फसल तैयार और 1.5 महीने में लाखों की कमाई 

जुलाई-अगस्त में मुली का बाजार भाव सबसे अधिक 40-50 रुपये किलो तक मिलता है 

खेत ऐसा चुनें जहाँ जलभराव न हो, अन्यथा फसल खराब होने का खतरा रहता है 

खेत की अच्छी जुताई कर गोबर खाद या रासायनिक खाद डालना जरूरी है 

मेड बनाकर (10-12 इंच ऊँची) खेत में 2-3 लाइन में बीज बोयें 

एक एकड़ में 2-3 किलो बीज पर्याप्त, हाईब्रिड वैरायटी 'आई वैरी वाइट' लगाएं 

सही समय पर बुवाई और देखभाल से 2.5 से 3 लाख रुपये तक कमाई संभव है