Tamatar ki Kheti: इस तकनीक से करें बरसाती टमाटर की खेती बिकेगा 60 से 80 रूपए किलो

बारिश के सीजन में टमाटर की खेती से अच्छा उत्पादन लेना कठिन है पर नामुनकिन नहीं अगर आप सही समय पर टमाटर की नर्सरी तैयार करते है

उचित विधि से टमाटर के पौधों का ट्रांसप्लांट करते है व टमाटर की फसल पर लगने वाले कीट व रोगों का नियंत्रण करते है तो आप निश्चित ही बारिश में भी टमाटर की खेती से अच्छा उत्पादन ले सकते है

अगर आप जुलाई के इस महीने में टमाटर की नर्सरी तैयार करते है तो अगस्त के महीने में आप टमाटर के पौधों का ट्रांसप्लांट करेंगे और सितम्बर महीने के अंत में टमाटर का उत्पादन मिलने लग जायेगा

वही अगर आप 15 अगस्त के आसपास टमाटर की नर्सरी लगाते है तो आपको नवम्बर के महीने में उत्पादन मिलेगा और नवम्बर महीने के बाद हमें टमाटर की फसल का भाव काफी कम देखने के मिलता है

बारिश के सीजन के लिए यह 4 वैरायटी का चुनाव कर सकते है

1. Arka Rakshak F1 2. Seminis Abhilash 3. Syngenta Sahoo 2151 4. US Agriseeds Sw 1504

बारिश के सीजन में टमाटर के पौधों का ट्रांसप्लांट बेड बनाकर ही करें क्योकि अगर पानी ज्यादा गिरता है तो आपकी टमाटर  फसल प्रभावित हो सकती है

टमाटर की फसल पर हमें white fly जैसे कीटो का अटैक देखने को मिलता है इन कीटो के अटैक से टमाटर के पौधों की पत्तिया अन्दर की तरफ सिकुड़ जाती है और नव का आकार ले लेती है

इसके नियंत्रण के लिए Thoxam 25% wg 80 ग्राम 200 लीटर पानी में मिलाकर टमाटर की फसल पर स्प्रे करें