धान की यह वैरायटी आपको कर देगी मालामाल ( 30 कुंटल/एकड़ ) अभी लगाये वरना पछताओगे

किसान भाई हम बात कर रहे है अराइज की 6129 वैरायटी के बारे में यह वैरायटी उत्पादन के मामले में नंबर 1 वैरायटी है

Bayer कंपनी की अराइज की 6129 वैरायटी

किसान भाई इस धान की वैरायटी कम दिन में तैयार होने के कारण पानी की आवश्यकता कम होती है

यह धान की वैरायटी लगभग 115 से 120 दिनों में तैयार हो जाती है

इस वैरायटी में प्रति 1 एकड़ में 6 kg बीज की मात्रा प्रयाप्त होती है

अगर आप अराइज की 6129 वैरायटी लगाना चाहते है तो इसको आप पंजाब, जम्मू कश्मीर , हिमाचल प्रदेश , हरियाणा , उत्तर प्रदेश , बिहार , झारखण्ड , उड़ीसा , महारास्ट्र , गुजरात , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़, और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यो में इस अराइज की 6129 वैरायटी को लगा सकते है

किसान भाइयो इसमें BLB रोग यानी Bacterial Leaf Blight (BLB) नहीं लगता है जिससे आपके दवाओ के ऊपर खर्चा बच जाता है

इसमें 90% दाने का भराव आसानी से हो जाता है क्योकि येसी कोई किस्म नहीं है जिसमे 100% दाने भर जाए कोई न कोई दाना खाली रहता ही है एक बाली में 275 से 300 दाने आ जाते है