टमाटर की टॉप 3 F1 हाइब्रिड किस्म जो रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन देगी, जल्दी लगाये वरना पछताओगे

हम आपको टमाटर की टॉप 3 F1 हाइब्रिड किस्म के बारे में बताने वाले है जो बरसात के मौसम , गर्मी के मौसम और जून जुलाई में आप यह 3 वैरायटी लगा सकते है बहुत अच्छा उत्पादन के साथ मंडी भाव भी मिलेगा तो जल्द से लगाओ और मुनाफा पाओ

इन वैरायटी का उत्पादन 75 से 80 टन प्रति एकड़ के हिसाब से होता है जो की बहुत ज्यादा होता है

दोस्तों खेती बाड़ी और फार्मिंग एवं खेती से जुड़े बिजनेस आईडिया जानने के लिए आप हमारे whatsapp group से जुड़ सकते है

Arrow

1. seminis कंपनी का abhilash वैरायटी 

यह F1 हाइब्रिड वैरायटी है इस वैरायटी को आप तीनो मौसम में लगा सकते है इसके एक फल का साइज़ 80 से 100 ग्राम का होता है इसका पौधा बहुत मजबूत होता है इसके फल का कलर dark रेड कलर का होता

2. syngenta कंपनी का अभिनव

यह भी F1 हाइब्रिड वैरायटी है और बहुत ही अधिक पैदावार वाला यह किस्म है इसकी पहली तुडाई 60 से 65 दिनों में ले सकते है इस वैरायटी को भी तीनो मौसम में लगा सकते है लेकिन खासकर बरसात के मौसम में लगाते है तो इसका उत्पादन आपको बहुत ही जबरदस्त मिलने वाला है

दोस्तों खेती बाड़ी और फार्मिंग एवं खेती से जुड़े बिजनेस आईडिया जानने के लिए आप हमारे whatsapp group से जुड़ सकते है

Arrow

3. अर्का विशाल (FM HYB-1)

यह वर्धान शीर्ष का बहुत ही अच्छा वैरायटी है यह भी एक F1 हाइब्रिड वैरायटी है और यह वैरायटी अच्छा उत्पादन के लिए जानी जाती है और यह किस्म बरसात के मौसम के लिए अभूत अच्छा उन्नत माना जाता है

इसका उत्पादन प्रति हेक्टैर के हिसाब से 80 90 टन तक उत्पादन ले सकते है जो की काफी ज्यादा होता है इसके फल का आकार गोलाकार सेफ में होता है और गहरा लाल रंग का होता है

इसका फल चिकना होता है जिसका की हम इसे अधिक समय के लिए store करके रख सकते है और इसके ऊपर का चिल्का बहुत ही हार्ड होता है जिसके कारण यह जल्दी गलता सड़ता नहीं है इसके एक फल का वजन लगभग 90 से लेकर 100 ग्राम तक होता है

दोस्तों खेती बाड़ी और फार्मिंग एवं खेती से जुड़े बिजनेस आईडिया जानने के लिए आप हमारे whatsapp group से जुड़ सकते है

Arrow