फूलो की खेती किसान भाइयो की आमदनी को बढाने का एक बड़ा स्त्रोत है जैसे आप जानते है मार्केट में फूलो की डिमांड हमेशा बनी रहती है और बहुत से किसान भाई इस फूलो की खेती से महीने के लाखो रूपए कमा रहे है
गुलाब फुल की खेती
गुलाब के फूलो का भाव शादियों के समय और फेस्टिवल के समय 200 रूपए किलो से लेकर 500 रूपए किलो तक बड़ी आसानी से मिल जाता है
गेंदा फुल की खेती
बरसात के सीजन में गेंदे की नर्सरी लगाने के सबसे उपयुक्त समय 15 जून से जुलाई का महिना होता है व गर्मियों के सीजन के लिए आप 15 जनुअरी से फरवरी महीने के बीच में लगा सकते है
दोस्तों खेती बाड़ी और फार्मिंग एवं खेती से जुड़े बिजनेस आईडिया जानने के लिए आप हमारे whatsapp group से जुड़ सकते है
चमेली के फूलो का उपयोग इत्र बनाने में, परफ्यूम बनाने में, तेल बनाने में, माला में, कजरा बनाने में किया जाता है इस कारण इसकी फुल की मार्केट में बहुत ज्यादा मांग बनी रहती है
सूरजमुखी फूल की खेती
सूरजमुखी वैसे तो तिलहनी कुल की फसल है और इसकी खेती भारत में तीनो सीजन में होती है खरीब, रबी, और जायद पर भारत के अधिकतर राज्यों में खरीब और जायद के सीजन में सूरजमुखी की खेती होती है
Transvaal daisy (जरबेरा) फुल की खेती
जरबेरा फुल की खासियत यह है की तोड़ने के बाद भी इसकी ताजगी लम्बे समय के लिए बनी रहती है हम इसे लगभग 10 दिनों तक स्टोर करके रख सकते है