गेहूं की फसल में पहला पानी कब और कौन-सी खाद डालें? जानिए
गेहूं की बुवाई के 20–25 दिन बाद दें पहला पानी
फसल में पीलापन हो तो 15–18 दिन में करें सिंचाई
क्राउन रूट्स के अच्छे विकास के लिए समय पर पानी देना जरूरी
पहला पानी देने से फुटाव और शाखाओं की संख्या बढ़ती है
पहले पानी के साथ 30 किलो यूरिया + 25 किलो डीएपी प्रति एकड़ डालें
डीएपी और जिंक को कभी एक साथ मिलाकर न डालें
ज्यादा फुटाव के लिए 10 किलो जिंक सल्फेट 21% प्रति एकड़ दें
सही समय और सही खाद से गेहूं की जबरदस्त पैदावार संभव