भारत में हाइब्रिड गेहूं के बीज: किसान साथियो गेंहु की बुवाई शुरु होने वाली है और गेंहु के उत्पादन में जो सबसे बड़ा हाथ होता है वह होता है बीज की वैरायटी पर यानी की हम अच्छी वैरायटी का चयन कर लेते है और सही समय पर उसकी बुवाई कर लेते है तो हमें अच्छा उत्पादन देखने को मिलता है तो आज आपको टॉप गेंहु की हाइब्रिड वैरायटी के बारे में बताने वाले है
भारत में हाइब्रिड गेहूं के बीज
किसान साथियों आपको हम 4 से 5 गेंहु की हाइब्रिड बीज या किस्मो के बारे में बताने वेक है
Mahyco की प्रथम 7070 वैरायटी
यह वैरायटी हाइब्रिड की सबसे अच्छी गेंहु की वैरायटी है और यह सबसे ज्यादा उत्पादन देने वाली वैरायटी है और 25 से 30 क्विंटल प्रति एकड़ इसका उत्पादन देखने को मिलता है
श्रीराम सुपर 303 गेहूं की वैरायटी
यह भी काफी अच्छी किस्म है और इसका भी उत्पादन 25 से 30 क्विंटल प्रति एकड़ देखने को मिलता है इसको आप अगेती और पिछेती में भी बुवाई कर सकते है
Mahyco की Goal वैरायटी
यह भी अच्छी प्रजाति है अच्छा उत्पादन देती है इसकी लम्बाई भी ठीक ठाक है यह गिरती भी नहीं है और कल्ले भी अच्छे देती है
Mahyco की मुकुट वैरायटी
यह कम समय में पककर तैयार हो जाती है यानी की यह 110 से 120 दिन में पककर तैयार हो जाती है
TATA की RIL 10 वैरायटी
यह भी अच्छा उत्पादन देने के लिए जानी जाती है यह वैरायटी 130 से 135 दिन में पककर तैयार हो जाती है
FAQ: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
श्रीराम का सबसे अच्छा गेहूं कौन सा है?
>श्रीराम सुपर 303 गेहूं का बीज सबसे अच्छा है
343 गेहूं की पैदावार कितनी होती है?
>343 गेहूं की पैदावार प्रति एकड़ औसतन 22.2 से 24 क्विंटल होती है
303 गेहूं की क्या पैदावार है?
>303 गेहूं की पैदावार 25 से 30 क्विंटल प्रति एकड़ देखने को मिलता है
अन्य पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है