About Us

sacchikheti.com : सच्ची खेती पर आपका स्वागत है यहाँ आपको खेती किशानी से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करायी जाती है इसके अलावा खाद बीज , किसानो से जुडी सभी सरकारी योजना , खेती से जुड़े बिजनेस आइडियाज, ऑर्गेनिक खेती से बागवानी, फार्मिंग से जुडी जानकारी, सभी फसलो से जुडी कीटनाशक दवाओ के बारे में और सभी फसलो का मंडी भाव से जुडी जानकारी भी अपडेट होती है और किसानी से जुड़ी तमाम वो खबर आपको इस वेबसाइट में देखने को मिल जाएगी अगर आप भी खेती किसानी करते है या करने वाले है तो आप हमारी वेबसाइट sacchikheti.com से जुड़ सकते है जुड़ने के लिए वेबसाइट का नाम याद कर सकते है और इसके अलावा सुचना बेल को चालू कर सकते है इससे आपको समय समय पर नयी नयी अपडेट मिलती रहेगी |

जैसे की आप जानते खेती किसानी से जुडी हर वो तमाम बाते इन्टरनेट पर बहुत कम उपलब्ध है और कुछ किसान भाइयो को उनके सवालो का जवाब बराबर से नहीं मिल पता है तो इन्ही सब बातो को ध्यान रखते हुए हमने ये वेबसाइट को डेवेलोप किया है और मेरे किसान भाइयो इस वेबसाइट पर सभी जानकारी पूरी रिसर्च करने के बाद ही पब्लिक किया जाता है

किसान भाइयो अगर आप खेती करते है या खेती से जुड़े कोई बिजनेस करना चाहते है या कोई फार्मिंग का बिजनेस करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट के साथ बने रहे इसके अलावा यह किसानो से जुडी सरकारी योजना के बारे में जानकारी दी जाती है जिससे हमारे किसान भाई समय समय पर लाभ प्राप्त कर सके

हमारा सुझाव : इस वेबसाइट पर हम अपने स्वयं के अनुभव एवं इन्टरनेट स्त्रोत से जानकारी को लेते है आप हमारी वेबसाइट या किसी भी वेबसाइट से जानकरी प्राप्त कर सकते है लेकिन जानकारी लेने के बाद आप अपने कृषि सलाहकार से सलाह जरुर लेवे.

हमारे बारे में :

मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन मै पिछले कई सालो से कृषि एवं कृषि से जुड़े व्यवसाय से जुड़ा हुआ है मेरी एजुकेशन BSc एग्रीकल्चर से ग्रेजुएट किया हु और मुझे हमेशा से कृषि से जुडी जानकारी पड़ना और लिखने में रूचि रही है इसलिए मैंने सोचा अपने कृषक भाइयो के साथ अपने अनुभव साझा करू

About Us