हाइब्रिड सरसो सामान्य सरसों से काफी अलग होता है और इसकी कई खासियत होते हैं । जैसे कि इसके थोड़े से बीज से ही आप ढेर सारे सरसों के पौधे उगा पाएंगे। इसके अलावा हाइब्रिड सरसों के बीज काफी हेल्दी होते हैं इस वजह से पौधे भी स्वस्थ होते हैं।
बुवाई कब करे और कैसे
सरसो का बुवाई का समय सितंबर और अक्टूबर महीने में होता है। आप इसके अनुसार ही अपने खेत को तैयार करके रख ले। इसके बाद मिट्टी के उर्वरकता शक्ति को संतुलित करने के लिए खेत को जोत कर रख दे।
दोस्तों खेती बाड़ी और फार्मिंग एवं खेती से जुड़े बिजनेस आईडिया जानने के लिए आप हमारे whatsapp group से जुड़ सकते है
इसके बाद इसमें खाद जैसे की गोबर आदि को अच्छे से मिला दे। आप इसके साथ में पोटाश, फास्फोरस आदि भी मिला सकते है। आईए अब आपको कुछ प्रमुख हाइब्रिड सीड्स के बारे में बताते है।
1. पायनियर सरसों बीज 45s35
2. 5222 सरसो का बीज
3. श्रीराम 1666 सरसो का बीज
4. 45s46 pioneer production
खरपतवार को कैसे नियंत्रित करे
इसको नियंत्रण करना काफी आवश्यक होता है। इसके लिए आप खरपतवार की कोई भी दवा यूज कर सकते है। जैसे की आप ग्लाइफोसेट, पैण्डीमैथालिन आदि का छिड़काव कर सकते है।
दोस्तों खेती बाड़ी और फार्मिंग एवं खेती से जुड़े बिजनेस आईडिया जानने के लिए आप हमारे whatsapp group से जुड़ सकते है
सरसों हो या कोई भी फसल उसका अच्छे से ग्रोथ होने के लिए उसे कीड़ों और उससे होने वाली बीमारियों से बचाना होता है। सरसों के खेत में चेपा और माहू जैसे कीड़े लग जाते है।
इसके लिए आपको इमिडाक्लोरोपिड 1ml प्रति 15 लीटर पानी या फिर आप डाईमेथोएट 1.5ml प्रति 15 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करना होता है।