📢 अपनी कंपनी, कृषि यंत्र, बीज या खाद का विज्ञापन दें

और अपने व्यापार को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएं

📞 Call/WhatsApp करें: 8770035386

अगस्त माह में हरी प्याज की खेती कर 60 से 70 दिन में 3 से 4 लाख का मुनाफा कमा सकते है, यहाँ जानिए पूरी जानकारी

अगस्त में लगा दो यह सब्जी 60 से 70 दिन में 3 से 4 लाख का मुनाफा

अगस्त का महिना आ गया है येसे में अभी भी बहुत से किसान भाइयो के मन में ये संदेह बना हुआ है की अब की बार अगस्त में कौनसी सब्जियां लगाये जिससे आने वाले समय में फसल से बेहतर उत्पादन तो मिले ही बल्कि साथ ही मंडी भाव अच्छा खासा देखने को मिले

तो किसान भाई आज के इस आर्टिकल में अगस्त के महीने में लगाये जानी वाली तमाम सब्जिय वर्गीय फसलो में से कुछ चुंनिंदा खेती कुछ पछेती व कुछ अगेती खेती जो अगस्त महीने में लगायी जाने वाली सब्जिय वर्गीय फसल के बारे में बताने वाले है जिससे आप सही समय पर सही विधि से लगाकर आने वाले समय में अपनी फसलो से बेहतर उत्पादन के साथ जबरदस्त मंडी भाव ले सकते है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

अगस्त माह में हरी प्याज की खेती

अगस्त माह में हरी प्याज की खेती कर 60 से 70 दिन में 3 से 4 लाख का मुनाफा कमा सकते है, यहाँ जानिए पूरी जानकारी

अगस्त में लगायी जाने वाली अगेती सब्जियां

अगस्त महीने में लगायी जाने वाली तमाम सब्जिय वर्गीय फसलो में से कुछ चुंनिंदा यानी कुछ अगेती सब्जिय वर्गीय फसलो के बारे में जिन्हें आप अगस्त महीने में लगाकर बहुत ही कम समय में बहुत ही कम लागत लगाकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है उनमे से पहले नंबर पर है हरी प्याज की खेती

हरी प्याज की खेती

किसान भाई अगर आप लोग अगस्त महीने में हरी प्याज की खेती करते है यानी छोटी प्याज की बुवाई करते है तो बुवाई से मात्र 35 से 40 दिन में ही फसल harvesting शुरु हो जाएगी और आप लोग सर्दी और गर्मी के मौसम के अपेक्षा इन दिनों में बहुत ही अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है क्योकि ज्यादातर किसान भाई अगस्त महीने में यानी बरसात के मौसम में हरी प्याज की खेती नहीं करते है उसका एक ही कारण है की इन दिनों में हरी प्याज की जड़ो में सड गलन की समस्या के साथ पौधा पीला होकर सुख जाता है

अब आप लोगो के मन में एक सवाल आ रहा होगा की जब ज्यादातर किसान भाई इन दिनों में हरी प्याज की खेती नहीं कर पाते है तो मेरी क्या ग्यारंटी है की मै कर पाउँगा तो किसान भाई मै आप लोगो को बता दू की अगस्त महीने में हरी प्याज की खेती करना कठिन जरुर है लेकिन नामुनकिन नहीं इसलिए किसान भाई आप लोगो को खेत की अच्छी तरीके से तैयारी करने के साथ साथ खेत से जल निकासी की उचित व्यवस्था जरुर बनानी है

उसके बाद आपको अपने खेत में 1 से 1.5 फिट चौड़ी मेड बनाकर उनमे प्याज की छोटी छोटी गठियो को 3 से 4 इंच की दुरी पर बुवाई कर देना है बुवाई करने के तत्पश्चात यानी की 1 से 2 दिन के अन्दर अन्दर प्रति एकड़ की दर से 1 लीटर पेंदामेथिलिन को 150 से लेकर 200 लीटर पानी में घोल बनाकर अपनी फसलो में अच्छी तरीके से स्प्रे कर देना है

कुछ दिन बाद जब अंकुरण शुरु जाए तब उसके बाद समय समय पर हफ्ता 10 दिनों में fungicide का स्प्रे करना है येसा करने से उनमे फंगस जनित रोग नहीं लगेगे और आप लोग आसानी से अगस्त जैसे कठिन समय में भी यानी बरसात में बड़े आसानी से हरे प्याज की खेती कर सकते है बहुत ही अच्छा खास मुनाफा कमा सकते है

अन्य पड़े :

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment