Getting your Trinity Audio player ready...

हमने धान की कई किस्में देखी हैं। कुछ किस्में कम समय पर कर तैयार हो जाती हैं तो कुछ किस्मों को पकने में ज्यादा समय लगता है। ऐसी ही धान की एक किस्म आशा एग्रिसाइंसेज की लक्ष्मी अजूबा 9 है जो बहुत ही कम समय में पककर तैयार हो जाती है।

धान की इस किस्म की खास बात यह है कि, इस किस्म को किसान रबी और खरीफ दोनों मौसम में बो सकता है। इस केस में पानी के अधिक मात्र की आवश्यकता नहीं होती, जिससे किसान पानी की उपलब्धता कम होने के बावजूद भी इस धान का उत्पादन कर सकता है। धान की एक किस्म रोग प्रतिरोधी भी है। यह कम समय में पक जाने के कारण इसमें हल्दी रोग काफी कम लगता है।

लक्ष्मी अजूबा 9 की खासियत

धान की यह किस्म कम दिन में पक कर तैयार हो जाती है। जिससे किसानों को खेत में दूसरी फसलें जैसे सब्जियां, सरसों आदि बोने का समय मिल जाता है। इसके माध्यम से किसान और अधिक मुनाफा कमाते हैं।खरीफ के मौसम में आप इसकी बुआई मई और जून में कर सकते हैं। आपने देखा होगा कि अगर किसान किसी फसल की बुवाई करने मैं विलंब कर देते हैं तो उन्हें उस फसल में काफी नुकसान हो जाता है फसल का उत्पादन भी काफी कम होता है। लेकिन धान की यह किस्म इन सभी समस्याओं को देखते हुए बनाई गई है। अगर आप इस किस्म की बुवाई में विलंब कर देते हैं तो भी आपको कोई नुकसान नहीं होगा।

लक्ष्मी अजूबा 9: कम पानी में भी अधिक उत्पादन देने वाली धान की बेहतरीन किस्म

अधिकांश रूप से देखा जाता है कि अनियमित बरसात के कारण ज्यादातर धानों में BPH, ब्लाइट और ब्लास्ट की समस्या आती है पर अजूबा 9 धान में BBB का टीका होने के कारण इस धान में इन बीमारियों से लड़ने की क्षमता अधिक होती हैं। जिससे किसानो की फसल में ज़्यादा नुकसान नहीं होता है

हमारे द्वारा अधिकांश रूप से देखा जाता है कि जब तेज हवाएं चलती हैं तो धान के पौधे गिर जाते हैं लेकिन इस किस्म के पौधे काफी हद तक तेज हवाओं का सामना कर सकते हैं। इस किसी के दाने कम लंबे मोटे और चमकदार होते हैं जो कि धान की इस किस्म को खास बनाता है। इसके पौधों की बालियां लंबी और मोटी होती हैं।

नए डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए संपर्क करें:

  • महाराष्ट्र: DP Joshi — 📞 9315648040
  • राजस्थान: Mr. Virender — 📞 9719848688
  • मध्य प्रदेश: Varun — 📞 7618922888

लक्ष्मी अजूबा 9: कम पानी में भी अधिक उत्पादन देने वाली धान की बेहतरीन किस्म

लक्ष्मी अजूबा 9 की तैयारी

खरीफ के मौसम में आप इसकी बुवाई मई और जून में कर सकते हैं अगर आप किसी कारणवश इसकी बुवाई जुलाई में भी करते हैं तो भी आपको अच्छा उत्पादन देखने को मिलता है। धान की यह किस्म 115 से 120 दिन में पक कर तैयार हो जाती है। इस फसल के पौधे की लंबाई 105 से 110 सेंटीमीटर होती है। इसमें 15 से 20 कल्ले निकल आते हैं और दाने लंबे मोटे और चमकदार होते हैं। जिसके माध्यम से किसान धान की इस किस्म से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। इसके अलावा अगर हम इस किस्म के उत्पादन की बात करें

लक्ष्मी अजूबा 9: कम पानी में भी अधिक उत्पादन देने वाली धान की बेहतरीन किस्म

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

लक्ष्मी अजूबा 9 का उत्पादन

इस किस्म का उत्पादन 30 से 35 क्विंटल प्रति एकड़ होता है। और अगर आप इसकी बुवाई सूखा क्षेत्र में करते हैं तो आपको समान रूप से 25 से 28 क्विंटल प्रति एकड़ उत्पादन देखने को मिल सकता है। इसका दाना काफी वजनदार होता है जो हमारे किसान भाइयों के लिए काफी लाभदायक होता है। इससे किसान धान की फसल में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।

लक्ष्मी अजूबा 9 बीज दर प्रति एकड़

इसके अलावा अगर हम खेतों में बीज दर की बात करें तो 5 से 6 किलो बीज प्रति एकड़ की आवश्यकता होती है। अगर ज्यादा पानी बरसे चाहे कम पानी बरसे फिर भी इस फसल के उत्पादन में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। क्योंकि लक्ष्मी अजूबा 9 ज्यादा पानी और कम पानी और हर प्रकार की मिट्टी में भी अच्छा उत्पादन देती है। इन सभी विशेषताओं को देखते हुए धान की यह किस्म किसानों की पहली पसंद बनी हुई है।

नए डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए संपर्क करें:

  • महाराष्ट्र: DP Joshi — 📞 9315648040
  • राजस्थान: Mr. Virender — 📞 9719848688
  • मध्य प्रदेश: Varun — 📞 7618922888

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

मक्का की नंबर-1 वैरायटी जो भारत में देगी सबसे ज्यादा उत्पादन जिससे होगा जबरदस्त मुनाफा

मक्का की नंबर-1 वैरायटी जो भारत में देगी सबसे ज्यादा उत्पादन जिससे होगा जबरदस्त मुनाफा

मक्का एक ऐसी फसल जिसे लगभग हर देश में उगाया जाता है और फ़ास्ट फ़ूड से लेकर कॉर्न फ्लौर तक ये बहुत इस्तेमाल होता है सामान्यतः मक्का मोटे अनाज की

किसान जरूर जानें नई Ganne ki Variety, ये 3 वैरायटी देंगी 500 क्विंटल प्रति एकड़ तक उत्पादन

किसान जरूर जानें नई Ganne ki Variety, ये 3 वैरायटी देंगी 500 क्विंटल प्रति एकड़ तक उत्पादन

किसान भाइयो, आज हम आपके लिए ऐसी तीन नई Ganne ki Variety लेकर आए हैं जो कम लागत में रिकॉर्ड पैदावार देने के लिए जानी जाती हैं। इन वैरायटी को

2025 में पायनियर सरसों बीज 45s46 कीमत और पूरी जानकारी जानिए , Pioneer Sarso Beej 45s46 Price

पायनियर सरसों बीज

पायनियर सरसों बीज 45s46 कीमत: किसान भाइयों, सरसों की प्रसिद्ध हाइब्रिड वैरायटी पायोनियर 45S46 का नया रेट आ चुका है, और इस बार इसके दाम पिछले साल के मुकाबले काफी