Getting your Trinity Audio player ready...

रोपण कृषि किसे कहते हैं: किसान साथियों आज इस आर्टिकल में हम आपको रोपण कृषि किसे कहते है और इसकी क्या क्या विशेषताए है और रोपण कृषि कहा की जाती है इसके बारे में जानने की कोशिश करेने तो आईये जानते है

रोपण कृषि किसे कहते हैं

रोपण कृषि एक व्यापारिक कृषि है जिसमे लाभ कमाने के उद्देश्य से बाज़ार में बेचने के लिए फसले उगाई जाती है रोपण कृषि में अन्य कृषि की तरह बीजों को नहीं बोया जाता बल्कि फसलो को रोपा जाता है तथा 3 से 5 साल बाद इसका उत्पादन लिया जाता है इसके मुख्या छेत्र एशिया ,अफ्रीका ,दक्षिण और मध्य अमेरिका के गरम जलवायु छेत्र में किया जाता है

इसकी मुख्या फसले चाय ,काफी ,कोको ,रबर ,कपास ,गन्ना ,केले ,अनानास जैसे फसले होती है इस कृषि को बगाती कृषि भी कहा जाता है

रोपण कृषि किसे कहते हैं 2023 | Ropan Krishi Kya Hai

इसे भी पड़े : गेंदा के फूल की खेती कैसे करें

इसे भी पड़े : कृषि से जुड़े 12 जबरदस्त बिजनेस आइडिया

रोपण कृषि की मुख्य विशेषताएं क्या है

रोपण कृषि के अंतर्गत जिन भी फसलो का उत्पादन किया जाता है उन सभी उत्पादों को कच्चे मॉल के उद्देश्य के लिए उत्पादन किया जाता है और इन कच्चे मालो को देश के विभिन्न राज्यों और विदेशो भेज दिया जाता है

  • इस कृषि में एक बहुत बड़ी पूंजी का निवेश किया जाता है
  • कुछ प्रबंध और तकनीकी सहायता और कुछ वैज्ञानिक तरीको का प्रयोग इसकी मुख्य विशेषता है
  • एक बार पौधा रोपण कर देने के बाद इससे कुछ सालो तक उत्पादन प्राप्त होते रहता है
  • रोपण कृषि में आधुनिक कृषि यंत्र का प्रयोग किया जाता है और उन्नत किस्म के बीजो का प्रयोग बड़े पैमाने पर होता है
  • रोपण कृषि व्यापक छेत्रो में की जाती है
  • रोपण कृषि में अधिक पूंजी तथा श्रमिको की आवश्यकता होती है
  • रोपण कृषिफार्मा या बागनो में की जाती है
  • इसके अंतर्गत विशिष्ट उपज चाय ,रबड़ ,कॉपी , गन्ना आदि का उत्पादन किया जाता है

इसे भी पड़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

खेत की बाउंड्री से लाखों की कमाई: गुलाब, शीशम, कटहल, यूकेलिप्टिस और बांस के पौधों से बनाएं स्थायी आय का स्रोत

खेत की बाउंड्री से लाखों की कमाई: गुलाब, शीशम, कटहल, यूकेलिप्टिस और बांस के पौधों से बनाएं स्थायी आय का स्रोत

अगर आपकी खेत की बाउंड्री पर अनावश्यक पौधे या झाड़ियाँ लगी हैं, तो आप एक सुनहरा मौका गंवा रहे हैं। खेत की मेड़ों पर यदि सही पौधों का चयन करके

किसान हो जाएं मालामाल Multi Layer Farming से 5–8 लाख कमाने का पक्का तरीका

किसान हो जाएं मालामाल Multi Layer Farming से 5–8 लाख कमाने का पक्का तरीका

Multi Layer Farming : आज किसान नई तकनीकों की मदद से कम जमीन में भी अधिक उत्पादन कर रहे हैं. Multi Layer Farming ऐसा ही एक आधुनिक मॉडल है जिसमें

इस औषधीय खेती से कमाएं 1.5 लाख प्रति एकड़, अश्वगंधा की खेती ऐसे बना सकती है किसान को करोड़पति

इस औषधीय खेती से कमाएं 1.5 लाख प्रति एकड़, अश्वगंधा की खेती ऐसे बना सकती है किसान को करोड़पति

अश्वगंधा की खेती किसान भाइयों के लिए एक बेहतरीन अवसर बनकर उभरी है। यह एक ऐसी औषधीय फसल है जिसका उपयोग आयुर्वेदिक दवाइयों, हेल्थ सप्लीमेंट्स और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में बड़े