चना की खेती कैसे करे 2023

चना भारत की एक दालो वाली मुख्य फसल मानी जाती है चने को मनुष्य अपने लिए दाल के रूप में एवं पौधे का बाकि हिस्सा पशुओ के लिए चारे के रूप में उपयोग करता है

चना की खेती का समय

चना की खेती का प्रमुख समय अक्टुम्बर से 15 नवम्बर माह तक उचित माना  जाता है इस अवधि में चने में अंकुरण अच्छा होता है

चना की खेती की तैयारी

चने की खेती के लिए खेत की तैयारी हेतु दो से तीन गहरी जुताई करके रोटावेटर से मिटटी को समतल कर लेना चाहिए ध्यान रहे

बिज़ उपचार

चने में प्राय:उकठा रोग देखने को मिलता है जिसमे पौधा सूखने लगता है इस लिए हमें चने के बीज को थायरम 2 ग्राम प्रति किलोग्राम बिज की दर से या ट्रायकोदर्मा से भी बिज उपचार कर सकते है

चने के लिए उपयुक्त मिटटी एवं तापमान

चने की फसल सभी प्रकार की मिटटी में उगाई जा सकती है विशेष तौर पर रेतीली एवं चिकनी मिटटी ज्यादा उपयोगी होती है

दोस्तों खेती बाड़ी और खेती से जुड़े बिजनेस आईडिया जानने के लिए आप हमारे whatsapp group से जुड़ सकते है

Arrow

बिज़ की मात्रा

देशी किस्म के बीज की मात्रा 30 से 35 किलोग्राम प्रतिएकड़ एवं काबुली 35 से 40 किलोग्राम  पर्याप्त माना जाता है

बुवाई की विधि

वैसे तो चने की खेती सादारण बुवाई करके भी कर सकते है इसके अलावा सिड्रिल से बुवाई करने से बिज का जमाव अच्छा होता है एवं खरपतवार नियंत्रण में आसानी होती है साथ ही उत्पादन अधिक होता है

सिचाई कब करे

वैसे तो चने को ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन हमें फुल आने के समय एवं फल्ली बनने के समय सिंचाई करना चाहिए ध्यान रहे की पानी खेत में ज्यादा समय तक नहीं रहना चाहिए

चने में रोग एवं रोकथाम

Arrow

दोस्तों खेती बाड़ी और खेती से जुड़े बिजनेस आईडिया जानने के लिए आप हमारे whatsapp group से जुड़ सकते है

Arrow