ग्रीष्म में फरवरी से मार्च महीने में व खरीब के सीजन के लिए जून से जुलाई यदि हमें भिंडी की अंग्रेजी खेती करना हो तो हम 15 जनुअरी के बाद कर सकते है
बीज की मात्रा :
यदि हम ग्रीष्मकालीन बुवाई करते है तो भिंडी के बीज की मात्रा 5-8 किलो ग्राम प्रति एकड़ और अगर खरीब के समय बुवाई करते है तो बीज की मात्रा 4-5 किलो ग्राम प्रति एकड़ लगेगी
भिंडी की खेती की तैयारी :
सर्वप्रथम हमें गोबर की खाद डालकर 2-3 बार जुताई कर लेना चाहिए जिससे की खरपतवार नस्ट हो जायेंगे यवम मिटटी पोली और बीज लगाने योग्य हो जाएँगी
भिंडी में खाद का प्रबंधन :
जब खेत की तैयारी हो जाये तब बुवाई से पहले या साथ में NPK का उपयोग करना चाहिए एवं बुवाई के 20-22 दिन बाद DAP 25 से 30 किलो ग्राम और उरिया 10 से 15 किलो ग्राम देना चाहिए
दूसरी खाद 40 से 45 दिन बाद इसी क्रम में खाद डाल दे उसके बाद जब हमारी फसल 55 से 60 दिन की हो जाए तब हमें सिर्फ DAP ही देना चाहिए
भिंडी के साथ धनिया की खेती :
यदि भिंडी के साथ धनिया की खेती करते है तो धनिया की महक की वजह से भिंडी के पौधे को फल छेदक एवं तना छेदक कीट से कुछ हद तक बचाया जा सकता है |
भिंडी में कीट एवं रोग का नियंत्रण जानने के लिए निचे दिए हुए link पर click करें