हमारे सभी किसान मित्र धनिया की खेती कैसे करें जानना चाहते है लेकिन उनको सही और सटीक जानकारी ना मिलने के वजह से वो कंफ्यूज हो जाते है
धनिया के लिए उपयुक्त मट्टी :
सबसे अच्छी दोमट मिटटी मानी जाती है वैसे तो बलुई दोमट मिटटी में भी खेती कर सकते है मिटटी का PH मान 8-10 तक अच्चा होता है
धनिया की किस्मे :
किस्म की बात करें तो यह समय के अनुशार सभी कंपनिया बीज तैयार करती है, किस किस्म का बीज लेना है किशन पर निर्भर करता है
धनिया के लिए खेत की तैयारी :
दो तिन जुताई कर खरपतवार को निकाल लेना चाहिए, ध्यान रहे की जुताई के पहले गोबर की सड़ी खाद डाल दे साथ में जल निकाशी भी होना चाहिए, ताकि पानी ज्यादा समय तक ईखट्टा ना रहे
धनिया का बीज दर और बीज उपचार :
एक एकड़ खेत के लिए देशी बीज की मात्र 8 से 10 किलो ग्राम एवं हाइब्रिड धनिया 5-6 किलो ग्राम बीज उपयुक्त माना जाता है, क्योकि देशी बीज का जमाव प्रतिशत कम होता है
धनिया बुवाई का समय :
हरी धनिया की खेती के लिए अक्टूबर में बुवाई करना चाहिए एवं बीज तैयार करना होता है तो इसकी बुवाई अक्टूबर के अग्रिम सप्ताह से 15 नवम्बर तक कर देना चाहिए यह इसका सही समय होता है |
बुवाई का तरीका :
धनिया की खेती यदि कतार से कतार में करे तो हमें खरपतवार निकलने में मदत मिलेगी उत्पादन भी अधिक होगा
धनिया में खाद प्रबंधन जानने के लिए आप हमारे आर्टिकल को पूरा पड़ सकते है