Farming Business ideas: इस फार्मिंग बिजनेस से 5 लाख रूपए प्रति एकड़ कमाए, अभी शुरु करें

दोस्तों आज बात करेंगे जायफल की खेती के बारे में जायफल की खेती काफी मुनाफे वाली खेती मानी जाती है एक ही प्लांट से दो चीजे मिल जाती है और दोनों का रेट ही बहुत ज्यादा है

जायफल को लगाने के 2 तरीके है पहला तरीके बीज रोपाई और दूसरा तरीका इसकी कलम लगा दीजिये,

लगाते समय पौधे से पौधे की दुरी 15 फीट और लाइन से लाइन की दुरी 15 फीट होनी चाहिए क्योकि इसके अन्दर साखा बहुत सारी निकलती है

फुल खिलने के 9 महीने के बाद फल कुछ इस प्रकार का दिखेगा जैसे की आप देख रहे है

जायफल का उपयोग कहाँ किया जाता है

जायफल का उपयोग आँखों के निचे dark circle को मिटने के लिए इसका पेस्ट लगाया जाता है मसाले के तौर पर , औषधि के रूप में , पाचन तंत्र को ठीक करता है बहुत सारी आयुर्वेदिक दवाईया बनती है तो जायफल के अनेको फायदे है

इस फसल से होने वाली कमाई

जायफल की एक खासियत यह है की जैसे जैसे यह पौधा बढेगा वैसे वैसे इसका उत्पादन दुगुनी रफ़्तार से बढेगा यानी की जैसे जैसे पौधा पुँराना होते जायेगा फल यानी उत्पादन भी बड़ते जायेगा

अगर 8 साल का पौधा है तो 1 एकड़ के अन्दर लगभग 1250 किलो ग्राम जायफल का उत्पादन होता है और जायफल का आज का रेट के हिसाब से गुना करके देखेगे तो आपको प्रति एकड़ कमाई 3,25,000 रूपए हो जाएगी

उसी जायफल के ऊपर कवर होता है जो लाल रंग का होता है  वो 2500 से 2000 रूपए प्रति किलो ग्राम के बीच रहता है उस हिसाब से 1 एकड़ में जावित्री से होने वाली कमाई 2,28,000 रूपए हो जाएगी