कीवी की खेती करने का सही समय क्या है, कीवी की खेती किस मौसम में की जाती है , कितने समय की फसल होती है , कितनी सिचाई लगती है, किस प्रकार की मिटटी में इसे लगा सकते है और आप इस खेती से कितनी कमाई कर सकते है

वैसे तो कीवी को चीन फल माना जाता है इसलिए इसे चायनिस बेरी भी कहते है भारत में कीवी की मांग को देखते हुए उतराखंड ,हिमाचल प्रदेश ,केरल ,उत्तर प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में इसकी बहुत बड़े स्तर पर खेती की जाती है

कीवी की खेती के लिए जनवरी का महिना सबसे अच्छा होता है जहा की जलवायु हल्की उपोष्ण और हल्की शीतोष्ण हो, साल भर में करीब 150 cm की औसत बारिश होनी चाहिए

Arrow

दोस्तों खेती बाड़ी और फार्मिंग एवं खेती से जुड़े बिजनेस आईडिया जानने के लिए आप हमारे whatsapp group से जुड़ सकते है

कीवी की बागवानी के लिए अच्छी जल निकास वाली उपजाऊ बलुई रेतीली दोमट मिटटी उचित रहती है जिसका ph मान 5 से 6 के बीच होना चाहिए

वैसे तो दुनिया भर में कीवी की 100 से ज्यादा किस्मे है लेकिन भारत में इसकी कुछ ही किस्मो को उगाया जाता है जिसमे से मोंटी, अलीना, एबोट और बुर्नो ये चार प्रकार की किस्मे मुख्यतः भारत में उगाई जाती है

Arrow

दोस्तों खेती बाड़ी और फार्मिंग एवं खेती से जुड़े बिजनेस आईडिया जानने के लिए आप हमारे whatsapp group से जुड़ सकते है

कीवी की खेती के लिए खेत की 2 से 3 बार अच्छी तरह से जुताई करके खेत को समतल बना लेना चाहिए कीवी की खेती कतारों में की जाती है इसमें कतारों से कतारों की दुरी 4 मीटर और कतारों में पौधे से पौधे की दुरी 5 से 7 मीटर राखी जाती है

कीवी के पौधे को दिसम्बर और जनवरी के माह में लगाया जाता है सिचाई की बात करें तो कीवी की फसल में गर्मियों में अन्य फसल की तुलना में ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है

कीवी फल के एक पौधे को पूर्ण रूप से विकसित होने के लिए 750 से 800 gm नाइट्रोजन और 400 से 500 gm पस्फोरस एवं 700 gm पोटाश 2 भागो में डाले इसके अलावा साड़ी गली गोबर की खाद को जनवरी एवं फरवरी में 50 से 60 किलो ग्राम एक बार में डाले

कीवी भारत का येसा फल वाला पौधा है जिसमे कीटो और रोगों का कोई गंभीर प्रकोप नहीं देखा गया है कीवी फल लगने वाले ज्यादातर बीमारी फफूंद और बेक्टारिया से होती है

कीवी की खेती से मुनाफा  जानने के लिए निचे दिए हुए link पर click करके जान सकते है

Arrow
Arrow

दोस्तों खेती बाड़ी और फार्मिंग एवं खेती से जुड़े बिजनेस आईडिया जानने के लिए आप हमारे whatsapp group से जुड़ सकते है