Farming Business idea: इस फार्मिंग बिजनेस से एक एकड़ में करें 1 करोड़ की कमाई

By Purushottam Bisen

Published on:

Farming Business idea: इस फार्मिंग बिजनेस से एक एकड़ में करें 1 करोड़ की कमाई
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

नमस्कार किसान साथियों: आज हम आपके लिए लेकर आये है farming business idea: इस फार्मिंग बिजनेस से एक एकड़ में करें 1 करोड़ की कमाई, हमें पता है आपको 1 करोड़ की राशी ज्यादा लग रही है की येसी कौनसी खेती है जिससे एक एकड़ में 1 करोड़ रूपए की कमाई की जा सकती है जी हा कर सकते है अगर आप technical तरीके से किसी भी खेती को करते है तो आसानी से लाखो, करोडो रुपये बनाये जा सकते है तो आईये जानते है आखिर वो कौनसी खेती है जिससे आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है

किसान साथियो आज हम बात करने वाले है कीवी फल की खेती के बारे में (kiwi farming) कीवी की खेती करने का सही समय क्या है, कीवी की खेती किस मौसम में की जाती है , कितने समय की फसल होती है , कितनी सिचाई लगती है, किस प्रकार की मिटटी में इसे लगा सकते है और आप इस खेती से कितनी कमाई कर सकते है

भारत में कीवी की खेती :

वैसे तो कीवी को चीन फल माना जाता है इसलिए इसे चायनिस बेरी भी कहते है भारत में कीवी की मांग को देखते हुए उतराखंड ,हिमाचल प्रदेश ,केरल ,उत्तर प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में इसकी बहुत बड़े स्तर पर खेती की जाती है किसान भाइयो आमदनी के हिसाब से देखे तो ये फल सेव (apple) फल से भी ज्यादा कमाई देने वाला है

Farming Business idea: इस फार्मिंग बिजनेस से एक एकड़ में करें 1 करोड़ की कमाई

कीवी की खेती के लिए मौसन और भूमि का चुनाव :

कीवी की खेती के लिए जनवरी का महिना सबसे अच्छा होता है कीवी की खेती के लिए येसी जगह उपयुक्त होती है जहा की जलवायु हल्की उपोष्ण और हल्की शीतोष्ण हो, साल भर में करीब 150 cm की औसत बारिश होनी चाहिए और इसके पौधे को अंकुरित होने के लिए 15 डीग्री के आसपास का तापमान जरुरी होता है गर्मियों में इसका तामपान 30 डीग्री से ज्यादा नहीं होना चाहिए

कीवी की बागवानी के लिए अच्छी जल निकास वाली उपजाऊ बलुई रेतीली दोमट मिटटी उचित रहती है जिसका ph मान 5 से 6 के बीच होना चाहिए

कीवी की उन्नत किस्मे :

वैसे तो दुनिया भर में कीवी की 100 से ज्यादा किस्मे है लेकिन भारत में इसकी कुछ ही किस्मो को उगाया जाता है जिसमे से मोंटी, अलीना, एबोट और बुर्नो ये चार प्रकार की किस्मे मुख्यतः भारत में उगाई जाती है जिन्हें कलम या ग्राफ्टिंग के माध्यम से तैयार किया जाता है इन किस्मो में फुल आने के बाद लगभग 180 से 190 दिनों में फल पककर तैयार हो जाता है इसके प्रत्येक पौधे से लगभग 75 से 100 किलो ग्राम तक फल प्राप्त हो सकते है

कीवी की खेती के लिए खेत की तैयारी :

कीवी की खेती के लिए खेत की 2 से 3 बार अच्छी तरह से जुताई करके खेत को समतल बना लेना चाहिए कीवी की खेती कतारों में की जाती है इसमें कतारों से कतारों की दुरी 4 मीटर और कतारों में पौधे से पौधे की दुरी 5 से 7 मीटर राखी जाती है कतार में 1 मीटर चौड़ी और 2 फिट गहरा गढ़ा करना चाहिए इसमें जैविक उर्वरको की उचित मात्रा मिलाकर गढ़ा भर देना चाहिए उसके बाद सिचाई कर देना चाहिए

पौधे की रोपाई का सही समय :

कीवी के पौधे को दिसम्बर और जनवरी के माह में लगाया जाता है सिचाई की बात करें तो कीवी की फसल में गर्मियों में अन्य फसल की तुलना में ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है इनकी पहली सिचाई रुपाई के तुरंत बाद कर देना चाहिए फिर इसे गर्मियों के दिनों में 3 से 5 दिनों में और सर्दियों से मौसम में 8 से 10 दिनों में पानी देते रहना चाहिए

खाद और उर्वरक :

कीवी फल की अच्छी पैदावार और बेले की अधिक बद्दोतरी के लिए इसको खाद की आवश्यकता होती है उर्वरको की मात्रा इसकी उपजाऊ शक्ति और पैदावार अनुसार घटाया बढाया जा सकता है कीवी फल के एक पौधे को पूर्ण रूप से विकसित होने के लिए 750 से 800 gm नाइट्रोजन और 400 से 500 gm पस्फोरस एवं 700 gm पोटाश 2 भागो में डाले इसके अलावा साड़ी गली गोबर की खाद को जनवरी एवं फरवरी में 50 से 60 किलो ग्राम एक बार में डाले

कीट एवं रोग :

कीवी भारत का येसा फल वाला पौधा है जिसमे कीटो और रोगों का कोई गंभीर प्रकोप नहीं देखा गया है कीवी फल लगने वाले ज्यादातर बीमारी फफूंद और बेक्टारिया से होती है अतः इसे क्रशको को ज्ञात होना जरुरी है

कीवी फल की पैदावार :

कीवी फल की पैदावार बहुत से कारणों पर निर्भर करती है जैसे जलवायु ,किस्मे ,परागन ,खाद उर्वरक आदि फिर भी यह पूर्ण विकसित प्रति बेल से 75 से 100 किलो ग्राम तक फल प्राप्त किये जा सकते है

कीवी फल के पौधे खेत में लगाने के 4 साल बाद फल देना शुरु कर देते है इसके पौधे पर फरवरी माह में फुल खिलना शुरु हो जाते है जो की अक्टूबर से दिसम्बर माह में पककर तैयार हो जाते है

फलो की तुडाई :

कीवी फल की तुडाई अक्टूबर से दिसम्बर के बीच पक जाते है जब दुसरे फल बाज़ार में काफी कम होते है

कीवी की खेती से मुनाफा :

कीवी फल की खेती से किसान भाइयो को अच्छी कमाई होती है क्योकि फलो का बाज़ार भाव 70 से 150 रूपए प्रति किलो होता है कीवी के एक पौधे से 80 से 100 किलो ग्राम फल प्राप्त होते है और एक हेक्टेयर में 400 से 450 पौधे लगाये जा सकते है जिससे आपको 40 से 50 टन फल प्राप्त होते है इससे आप 1 हेक्टेयर में 15 से 20 लाख की कमाई आसानी से कर सकते है

अन्य पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment