जुलाई में करें भिन्डी की सफल खेती (300 क्विंटल पैदावार), होगा लाखो का मुनाफा

Arrow

किसान भाई अगर आप जुलाई के महीने में 10 से 15 हज़ार रूपए लगाकर 1 एकड़ भिन्डी की खेती करते है और जब आपकी भिन्डी मार्केट में जाएगी और 10 से 15 रूपए प्रति किलो बिक जाती है

उपयुक्त मिटटी

किसान भाई बरसात में आप कई तरह की मिट्टियों में खेती कर सकते है लेकिन अगर आपको अच्छा उत्पादन लेना है तब आप रेतीली मिटटी में कर सकते है पानी अच्छी व्यवस्था है तो दोमट मिटटी में भी कर सकते है और तो और आप बलुई मिटटी में भी कर सकते है

दोस्तों खेती बाड़ी और फार्मिंग एवं खेती से जुड़े बिजनेस आईडिया जानने के लिए आप हमारे whatsapp group से जुड़ सकते है

Arrow

ध्यान रखे खेत में पानी निकलने की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए और मिटटी का ph मान 6 से 6.5 के बीच का हो तो बहुत ही अच्छी बात है

भिन्डी की हाइब्रिड किस्मे जानने के लिए निचे click करें 

Arrow

दोस्तों खेती बाड़ी और फार्मिंग एवं खेती से जुड़े बिजनेस आईडिया जानने के लिए आप हमारे whatsapp group से जुड़ सकते है

Arrow

खेत की तैयारी

खेत की तैयारी के लिए खेत की अच्छे से जुताई कर खरपतवार निकाल लेना है उसके बाद गोबर की खाद डालकर 2 से 3 जुताई फिर से करना है फिर खेत की मिटटी भुरभुरी हो जाएगी तब आप उसमे बेड बना सकते है

बीज दर और उपचार

बरसात में जुलाई के महीने में 1 एकड़ की खेती के लिए 4.5 से 5 किलो बीज की जरुरत होती है बीज को 24 घंटे के लिए पानी में डुबो कर रखना है फिर उसे उपचारित करना है

बुवाई का सही तरीका

किसान भाइयो बीज आपको मेड विधिओ से ही करना है ध्यान यह देना है की पौधे से पौधे की दुरी 20 cm रखना है और लाइन से लाइन की दुरी 45 cm रखना है फिर बीज को 2 cm की गहरायी में बोना है

खाद और स्प्रे schedule

खरपतवार नियंत्रण

Arrow