जुलाई में करें भिन्डी की सफल खेती (300 क्विंटल पैदावार), होगा लाखो का मुनाफा, बस ये गलती मत करना

किसान भाई अगर आप जुलाई के महीने में 10 से 15 हज़ार रूपए लगाकर 1 एकड़ भिन्डी की खेती करते है और जब आपकी भिन्डी मार्केट में जाएगी और 10 से 15 रूपए प्रति किलो बिक जाती है फिर भी आप 1 एकड़ से 2.5 से 3 लाख रूपए की कमाई कर सकते है

आज इस आर्टिकल में बरसात में यानी जुलाई महीने में भिन्डी की खेती की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है जैसे भिन्डी के लिए उपयुक्त मिटटी , हाइब्रिड किस्मे , खेत की तैयारी , बीज दर और उपचार , बुवाई का सही समय , खाद और स्प्रे schedule , खरपतवार नियंत्रण इत्यादि की जानकारी मिलने वाली है

उपयुक्त मिटटी

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

किसान भाई बरसात में आप कई तरह की मिट्टियों में खेती कर सकते है लेकिन अगर आपको अच्छा उत्पादन लेना है तब आप रेतीली मिटटी में कर सकते है पानी अच्छी व्यवस्था है तो दोमट मिटटी में भी कर सकते है और तो और आप बलुई मिटटी में भी कर सकते है ध्यान रखे खेत में पानी निकलने की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए और मिटटी का ph मान 6 से 6.5 के बीच का हो तो बहुत ही अच्छी बात है

जुलाई में करें भिन्डी की सफल खेती (300 क्विंटल पैदावार), होगा लाखो का मुनाफा, बस ये गलती मत करना

भिन्डी की हाइब्रिड किस्मे

1. नामधारी की NS 7774 – इसकी पहली तुडाई 45 से 50 दिन में शुरु हो जाती है और इसके पौधे में आपको 2 से 4 शाखांए देखने को मिलती है लम्बे समय तक उत्पादन देने वाली यह किस्म है

2. mahyco कंपनी की REETA – इसका पौधा माध्यम होता है इसकी भी पहली तुडाई 45 से 50 दिन में होती है यह किस्म रोग प्रतिरोधक भी होती है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

3. advanta कंपनी की RAADHIKA – यह किस्म भी 45 से 50 दिनों में पहला उत्पादन देना शुरु कर देती है 1 एकड़ में यह किस्म 4 से 6 टन तक का उत्पादन दे सकती है

खेत की तैयारी

खेत की तैयारी के लिए खेत की अच्छे से जुताई कर खरपतवार निकाल लेना है उसके बाद गोबर की खाद डालकर 2 से 3 जुताई फिर से करना है फिर खेत की मिटटी भुरभुरी हो जाएगी तब आप उसमे बेड बना सकते है याद रहे इस खेती को आप बेड बनाकर ही करें

बीज दर और उपचार

बरसात में जुलाई के महीने में 1 एकड़ की खेती के लिए 4.5 से 5 किलो बीज की जरुरत होती है बीज को 24 घंटे के लिए पानी में डुबो कर रखना है फिर उसे उपचारित करना है इसके अलावा मिटटी में कई सारे रोग भी होते है उनसे बचने के लिए आपको 4 ग्राम traykodarma 1 किलो बीज को उपचारित कर लेना है फिर उसकी बुवाई कर सकते है

बुवाई का सही तरीका

किसान भाइयो बीज आपको मेड विधिओ से ही करना है ध्यान यह देना है की पौधे से पौधे की दुरी 20 cm रखना है और लाइन से लाइन की दुरी 45 cm रखना है फिर बीज को 2 cm की गहरायी में बोना है

खाद और स्प्रे schedule

किसान भाइयो जिस समय आप बोवाई करते है उस समय आपको 1 एकड़ में 40 kg DAP लेना है आप चाहे तो इसकी जगह पर SSP भी ले सकते है उसके बाद में 20 kg यूरिया लेना है और 25 kg पोटाश लेकर इनको मिलकर करके बुवाई कर देना है अगर जिंक सल्फर की कमी होती है तो 1 एकड़ में 6 से 7 kg जिंकसल्फेट लेना है 15 दिन के बाद NPK 19 19 लेना है इसको 2 लीटर पानी में मिला करके स्प्रे कर देना है उसके जब भिन्डी 30 दिन की हो जाये उसके बाद यूरिया देना है

खरपतवार नियंत्रण

किसान भाइयो भिन्डी की फसल में आपको 2 बार खरपतवार नियंत्रण करने की जरुरत होती है पहली जब आपकी भिन्डी की अवस्था 15 से 20 दिन की हो और दूसरी जब 40 से 45 दिन की हो तब आपको करना है

अन्य पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment