किसान भाइयो आज हम बात करेंगे गेंहु की अगेती व पछेती खेती के बारे में यह वैरायटी श्री राम सुपर 303 है यह बहुत ही शानदार वैरायटी है और इसका चयन किसान भाई काफी पहले से करते आ रहे है
श्रीराम 303 गेहूं की जानकारी
श्री राम सुपर 303 यह अगेती व पछेती दोनों तरह की वैरायटी है यानी की इसकी अगेती बुवाई करते या फिर पछेती बुवाई करते है तब भी अच्छा उत्पादन करके देती है अगेती व पछेती में 4 क्विंटल उत्पादन तक का अंतर देखने को मिल सकता है
बीज की आवश्यकता
1 एकड़ खेत के अन्दर अगर आप अगेती बुवाई करते है तो 40 kg प्रति एकड़ के हिसाब से बीज की आवश्यकता होगी और यदि आप पछेती बुवाई करते है तब आपको 50 kg प्रति एकड़ बीज की आवश्यकता होगी
पकने की अवधि
यह किस्म 125 से लेकर 130 दिनों में पककर तैयार हो जाती है इसके पौधे की लम्बाई करीबन 88 से 90 cm होती है और यह पौधा इतनी आसानी के साथ निचे नहीं गिरता है इसमें आपको एक पौधे में 10 से 12 कल्ले इस वैरायटी में आराम से बना देती है जितने ज्यादा कल्ले और टीर्लिंग जितने ज्यादा बनते है उतनी ही अच्छी पैदावार देखने को मिलती है
इस किस्म का दाना काफी मोटा व चमकदार होता है इसका पौधा जल्दी पीला भी नहीं होता है हरा बना रहता है इसकी बालिया काफी लम्बी व मोटी और चमकदार रहती है
श्री राम सुपर 303 में सिंचाई
इस किस्म के लिए आपको कम से कम 4 से 5 सिंचाई की आवश्यकता होगी
श्री राम सुपर 303 में लगने वाले रोग
इसके अन्दर आपको भूरा रतवा , रस्ट , झुलसा रोग यह रोग इस किस्म के अन्दर बिलकुल भी नहीं लगते है क्योकि इन रोगों के प्रति ये काफी ज्यादा सहनशील किस्म मानी जाती है
कौन कौन से राज्यों में हम इसकी बुवाई कर सकते है
इसकी बुवाई आप पंजाब , हरयाणा , उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , बिहार , राजस्थान व इनके अलावा जिन जिन राज्यों के अन्दर गेंहु की बुवाई की जाती है या गेंहु उत्पादित राज्य जो जो है उन सभी राज्यों में भी काफी अच्छी पैदावार निकाल सकते है
श्रीराम 303 गेहूं की पैदावार
इस किस्म में आप 25 से लेकर 28 क्विंटल प्रति एकड़ तक पैदावार ले सकते है और प्रति हेक्टेयर की बात करे तो आपको 57.5 से 79. 60 क्विंटल तक पैदावार देखने को मिलती है लेकिन इसके अन्दर आपको एक fungecide व एक कीटनाशक के 2 स्प्रे आपको अवस्य करना चाहिए जिससे की ये अच्छी पैदावार निकाल करके दे सके
श्रीराम सुपर 303 गेहूं का बीज Price
यह अलग अलग जगह पर अलग अलग rate हो सकता है ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा
श्रीराम सुपर 303 गेहूं 1360 से ₹1775 रुपए के आसपास देखने को मिल सकता है (20 किलोग्राम)
अन्य पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है