किसान भाइयो आज इस आर्टिकल में हम आपको एक भिन्डी की हाइब्रिड किस्म के बारे में बताने वाले है जिसका नाम है राधिका जो advanta जैसी कंपनी का बीज है यह एक नमी किस्म है जो किसानो के बीच में काफी प्रसिद्ध है भिन्डी की हाइब्रिड किस्म में सायद ही कोई हाइब्रिड किस्म हो जो पैदावार में इसका मुकाबला कर सके
राधिका भिन्डी की बुवाई गर्मी एवं बरसात दोनों सीजन में कर सकते है गर्मी में फरवरी एवं मार्च महिना और बरसात में जून एवं जुलाई का महिना सबसे अच्छा है वैसे तो इसकी बुवाई फरवरी से लेकर सितम्बर तक करते है
मार्च में भिन्डी का rate अधिक होने के कारण भिन्डी की खेती से अच्छी कमाई अच्छी कमाई हो जाती है
हाइब्रिड भिन्डी की किस्म
राधिका भिन्डी के पौधे की hight माध्यम होती है इसके हर पौधे से अन्य हाइब्रिड किस्मो की अपेक्षा अधिक शाखाओ का फुटाव होता है
इसके हर पौधे से 5 से 6 शाखाओ का फुटाव होता है अधिक शाखाओ का फुटाव होने से अधिक फुल एवं फल आते है जिससे भिन्डी की अधिक पैदावार होती है इस वैरायटी में भिन्डी की पहली तुडाई 50 दिन में शुरु हो जाती है और फिर 1 से 2 के अन्तराल में भिन्डी की तुडाई होते रहते है इसके फल की लम्बाई लगभग 12 से 15 cm तक होती है इन किस्म की बुवाई हम उन सभी छेत्र में कर सकते है जहाँ भिन्डी की खेती सफलतापूर्वक की जा सकती है
प्रति एकड़ बीज दर
प्रति एकड़ बीज दर 3 से 4 किलो लगता है इसकी बुवाई करते समय कतार से कतार की दुरी 25 से 30 cm एवं कतार में पौधे से पौधे की दुरी 15 से 20 cm रखनी चाहिए
बीज की बुवाई से पहले भिन्डी के बीज को 3 ग्राम प्रति किलो के हिसाब से कार्बेन्डाजिम से बीज का सोधन जरुर कर लेना चाहिए ताकि फफुजन बीमारियों से फसल बची रहे
सिचाई
मार्च में 10 से 12 दिन पर और अप्रैल में 7 से 8 दिन पर और मई में 4 से 5 दिन पर सिचाई करते रहना चाहिए और बारिश में बारिश ना होने की स्थिति में समय के अनुशार सिचाई करते रहना चाहिए
बीज रेट
इसका बीज दुकानों पर 6000 रूपए प्रति किलो के रेट से मिल जाता है
बीज किस्म
किसान भाइयो advanta कंपनी का राधिका भिन्डी वाकई में एक बेहतरीन किस्म है अगर आप भिन्डी की खेती करके बढ़िया मुनाफा कमाना चाहते है तो राधिका आपके लिए बहुत बढ़िया किस्म साबित होगी
अन्य पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है