📢 अपनी कंपनी, कृषि यंत्र, बीज या खाद का विज्ञापन दें

और अपने व्यापार को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएं

📞 Call/WhatsApp करें: 8770035386

सोयाबीन की नंबर 1 वैरायटी 2024 में मचाएगी तहलका (उत्पादन 35 क्विंटल / हेक्टेयर)

सोयाबीन की नंबर 1 वैरायटी 2023 में मचाएगी तहलका (उत्पादन 35 क्विंटल / हेक्टेयर)

सोयाबीन की नंबर 1 वैरायटी: अगर आप सोयाबीन की खेती करना चाहते हो या करने की सोच रहे हो तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है किसान साथियों खरीब का सीजन निकट आने वाला है सभी किसान सोयाबीन के बीज की व्यवस्था करने में जुड़ गए है येसी स्थिति में हम आपके लिए सोयाबीन की एक नयी वैरायटी RVSM 2011 -35 की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है

किसान साथियों सोयाबीन की यह वैरायटी RVSM 2011 -35 भरपूर पैदावार देने के लिए जानी जाती है RVSM 2011 -35 की अन्य कुछ विशेस्ताये के बारे में बात करते है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

RVSM 2011 -35 की विशेषताए

  • यह वैरायटी मध्य प्रदेश के लिए अनुस्न्स्यत वैरायटी है
  • यह वैरायटी कम समय में पकने वाली एवं रोग प्रतिरोधी वैरायटी है
  • इस वैरायटी में Yellow Mosaic Charcoal Rot के प्रति यह वैरायटी प्रतिरोधी है
  • इस वैरायटी में फली चटकना के समस्या बिलकुल नहीं होती है: किसान साथियों आपने देखा होगा की जब हमारी सोयाबीन की फसल पककर तैयार हो जाती है तो उस समय पर मजदूरो की काफी किल्लत होती है और सही समय पर मजदुर मिल नहीं पाते है तो सोयाबीन में फल्ली चटकने लगती है जिससे उत्पादन में कमी देखने को मिलती है
  • इसकी फल्लियो का चिल्का काफी मोटा और चिकना होता है
सोयाबीन की नंबर 1 वैरायटी 2024 में मचाएगी तहलका (उत्पादन 35 क्विंटल / हेक्टेयर)

RVSM 2011 -35 की अवधि

किसान भाइयो यह वैरायटी 90 से 95 दिनों में यह पककर तैयार हो जाती है

पैदावार

आम तौर पर इसका औसतन उत्पादन 25 से 30 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होता है और अधिकतम उत्पादन 30 से 35 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होता है तो यह थी RVSM 2011 -35 की प्रमुख विशेषताए

अन्य पड़े :

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment