लौकी तोड़ने थक जाओगे साल में 3 फसल और 12 लाख रूपए की कमाई (4 गुना उत्पादन की ट्रिक)
लौकी की खेती लगभग पुरे भारत में की जा सकती है लौकी का फसल चक्र मात्र 90 से 100 दिन का होता है इस तरह से किसान भाई एक साल में 3 फसल निकाल सकते है और अच्छा मुनाफा भी कमाते है
लौकी को आप जून और जुलाई महीने में लगा सकते है इस महीने में लगाने से सबसे ज्यादा उत्पादन मिलता है
लौकी को कई तरीके से लगाया जाता है एक तो छिडकाव विधि से और दूसरा बेड विधि से लगाया जाता है और तीसरा मचान विधि से लगाया जाता है मचान विधि में भी 2 तरीके होते है एक दिवार की तरह और दूसरा छत नुमा
भारत में सबसे ज्यादा लौकी की खेती मचान विधि से की जाती है क्योकि इस विधि उत्पादन अच्छा मिलता है और अच्छा भाव भी मिलता है
1 एकड़ में मचान विधि से लौकी लगाने का खर्चा 35 से 40 हज़ार रूपए आता है और यह खर्चा एक बार होता है इससे आप उसी मचान से 5 से 6 बार फसल निकाल सकते है
सबसे पहले seed का ट्रीटमेंट जरुर करें ताकि कीट आपके बीज को खराब ना करें
पौधे से पौधे की दुरी 1.5 से 4 फीट की रखे
और लाइन से लाइन की दुरी 6 से 8 फिट रख सकते है
न्यूट्रिशन का कोई भी फसल में अच्छा महत्त्व होता है चाहे आप पाली हाउस से या मचान विधि से करें कोई भी विधि अपनाये अगर आपने न्यूट्रिशन सही नहीं दिया है तो आपका उत्पादन सही नहीं होगा
लौकी की खेती में प्रति एकड़ 50 kg न्यूट्रिशन , 40 kg पोटेशियम और 35 kg फास्फोरस होना चाहिए अगर आप जैविक खेती करते है तो आपको वर्मी कम्पोस्ट की जरुरत होगी
(5 टिप्स) लौकी से ज्यादा उत्पादन एवं मुनाफा बढाने के लिए