2024 में गेंहूँ की ये 3 किस्म आपको देगी सबसे ज्यादा उत्पादन होगा जबरदस्त मुनाफा

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

गेंहूँ एक ऐसी फसल जो पुरे दुनिया भर में मक्का के बाद उगाई जाने वाली दूसरी सबसे बढ़ी फसल है और ठीक इसके बाद धान पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा उगाया जाता है | गेंहूं का उपयोग मुख्य रूप से भोजन जैसे इसके बीजो को पीस कर आटा , ब्रेड ,पास्ता ,नूडल्स आदि बनाने में इसका उपयोग किया जाता है यह एक घास रुपी पौधा है जिसका एक निश्चित हिस्सा पशुओ के चारा के लिए भी काम आता है भारत में गेंहू मुख्य रूप से मध्यप्रदेश ,गुजरात ,उत्तर प्रदेश में उगाया जाता है |

गेंहू की ये है 3 किस्मे जो देती है बढ़िया उत्पादन

आज हम आपको गेंहू की तिन ऐसी किस्मो के बारे मे बताने वाले है जो कम लगत में भी आपको अधिक उत्पादन प्रदान करने वाली है साथ ही इन किस्मो की बूआई का समय क्या है ,कब फसल काटनी होती है ,सिंचाई आपको कितनी करनी है यह सब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

3. Astha hd 2967

इस किस्म के बीज की बुई आप अगेती में 25 नवम्बर तक कर सकते है और आपको इसकी बुआई में 40 से 50 किलो ग्राम बीज प्रती एकड़ में बोना होगा यदि इसके पकने के समय अवधि की बात करे तो ये किस्म 140 दिन से लेकर 150 दिन में पक कर के तैयार हो जाती है |

किसान भाइयो इसका पौधा केवल 98cm उंचा होता है और इसका तना भी बहुत मजबूत होता है और तना मजबूत होने के कारण ही यह किस्म तेज बारिश और तेज हवा में बिखरती या बैठती नहीं है | और इस किस्म में आपको फुटाव भी बहुत अच्छा देखने को मिलता है इसके दाने का कार बहुत मोटा और वजनदार होता है |

इसकी कुल सिंचाई की बात करे तो आपको इस किस्म की बीज की खेती में प्रति एकड़ में 3 से लेकर 6 सिंचाई करने की आवश्यकता पढ़ सकती है | बात करे इसके कुल पैदावार की तो आप इस किस्म से प्रति एकड़ में 25 क्विंटल से लेकर २८ क्विंटल पैदावार निकाल सकते है |

इसे भी पड़े : गेहूं में दूसरा पानी इस तरीके से दो बंपर उत्पादन की गारंटी

2024 में गेंहूँ की ये 3 किस्म आपको देगी सबसे ज्यादा उत्पादन होगा जबरदस्त मुनाफा

2. SRW-4282

यह भी बहुत ही शानदार और अच्छा उत्पादन देने वाली गेंहू की वेराइटी है आपको इसकी बुआई करते समय प्रति एकड़ बुआई के लिए 45 किलोग्राम बीज की मात्रा लेनी होगी यह अगेती में भी तैयार हो जाती है इसकी बुआई 25 अक्टूबर से लेकर 15 दिसम्बर तक कर सकते है |यह वकिस्म बह्गुत ही कम समय में मात्र 125 दिन में पक कर के तैयार होजाती है

इस किस्म के बीज में आपको 4 से लेकर 5 सिंचाई की आवश्यकता पड़ती है और इसका पौधा 100 cm तक का होता है इसका पौधा हमेशा हरा भरा रहता है और ज्यादा मोटे दाने वाला गेंहू ये जिस्म हमे प्रदान करता है | इस किस्म को रोग के प्रति बहुत सहनशील बनाया गया है आपको इस किस्म में कोई भी रोग देखने को नहीं मिलेगा | यदि इसकी पैदावार की बात करे तो तो आप इस वेराइटी से 26 क्विंटल से लेकर 30 क्विंटल तक प्रति एकड़ में प्राप्त कर सकते हो |

इसे भी पड़े : गेहूं को पागल कर देने वाली खाद आप भी हो जायेंगे हैरान कमजोर मिटटी में जान फुक दे यह खाद

1. DBW 303

यह सभी किसान भाइयो की सबसे पहली पसंद मानी जाती है यदि आप इसकी बुआई करते है तो आप हर वर्ष की अपेक्षा में इस वर्ष आप इससे अच्छी पैदावार ले पायेंगे यदि इसकी बुआई की बात करे तो आप इसकी बाई 25 अक्टूबर से लेकर पुरे नवम्बर माह तक कर सकते है | इसकी प्रति एकड़ बुआई के लिए इस किस्म की आपको 45 किलोग्राम बीज की मात्र लेनी होगी यह वेहरैटी 156 दिन में पाक कर तैयार हो जाती है |

इस वेराइटी में प्रोटीन काफी अच्छी मात्रा में पाया जात है जी कारण से इसकी रोटी खाने में बहुत ज्यादा स्वादिष्ट लगती है |इस किस्म को भी रोगों के प्रति बहुत ज्यादा सहनशील बनाया गया है जिसकी वजह से इसमें किसी भी प्रकार का पीला रतवा या भूरा रतवा ,या फिर करनाल बन जैसा रोग दिखाई नहीं देता है |यह किस्म केवल 3 से लेकर 4 सिंचाई में पक करके तैयार होजाती है यदि इसकी कुल पैदावार की बात करे तो यह प्रति एकड़ में आपको 30 से लेकर 35 क्विंटल तक की उत्पादन दे देती है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment