मोथा खरपतवार नाशक दवा: भारत में तक़रीबन सभी किसान भाई मोथा घास से परेशान रहते है उनको कोई येसी दवा नहीं मिलती है जिससे की मोथा घास हमेशा हमेशा के लिए ख़त्म हो जाए और यह 12 महीने उगती है क्योकि आप इसे आलू की खेत में , मक्का ,गेंहु और गन्ने के खेत में मतलब हर समय हर सीसन में आपको ये मोथा घास देखने मिलेगा
बहुत सारे किसान भाई बताते है की इसको जितना ज्यादा काटो वो उतना ही जल्दी बढता है तो आज हम आपको इसे जड़ से ख़त्म करने वाली दवा के बारे में बताएँगे
मोथा घास को जड़ से ख़त्म करने की मार्केट में बहुत सारी दवा उपलब्ध भी है और वो लोग दावा भी करते है की आपका मोथा घास जड़ से ख़त्म हो जायेगा लेकिन येसा नहीं होता है वो जड़ से ख़त्म नहीं होता है और किसान का पैसा पानी में चला जाता है
मोथा खरपतवार नाशक दवा
मोथा खरपतवार नाशक दवा: सबसे पहले मोथा घास को खत्म करने के लिए आपको एक सिंचाई के बाद 1 साल तक खेत को खाली छोड़ देना है उसके बाद काफी ज्यादा मोथा घास देखने को मिलेगा उसके बाद एक दवाई का स्तेमाल करना है उस दवाई का नाम है IFFCO कंपनी की GENKI की Glyphosate 41%SL यह दवा मोथा घास को ख़त्म करने के लिए रामबाण दवा है
और भी पड़े : फंगीसाइड दवाओं के नाम
दवाई की मात्रा
10 ml / लीटर पानी के हिसाब से इसका स्तेमाल कर सकते है मानलो आपके 1 टैंक में 25 लीटर आता है तो उसमे 250 ml दवाई मिला सकते है आप अपनी जरुरत के हिसाब से इसका गणित बिठा सकते है उसके बाद इसमें 25 लीटर पानी 100 ग्राम यूरिया डालना होता है उसके बाद इसका स्प्रे कर देना है स्प्रे करते समय धीरे धीरे पौधों नैह्लाते हुए जाना है ताकि दवा अच्छे से पूरी तरह लग जाए ,जब हवा चल रही होती है तब इसका स्प्रे ना करें क्योकि दवा पूरी तरह लगेगी नहीं उड़ जाएगी
और भी पड़े : लोबिया की खेती कैसे करें (पूरी जानकारी)
और एक बात का जरुर ध्यान रखे की आपके खेत में थोड़ी बहुत नमी होना चाहिए उसके बाद दवाई लगाने के 10 से 12 दिन बाद एक बार फिर सिंचाई कर देना है इस दवाई से आपको 100% रिजल्ट मिलेगा आपके खेत से पूरी तरह मोथा घास खत्म हो जायेगा
मोथा खरपतवार नाशक दवा price
मोथा खरपतवार नाशक दवा का price – 780 रूपए है (1 लीटर बोत्तल ) IFFCO कंपनी की GENKI की Glyphosate 41%SL है किसान साथियों अलग अलग कंपनियों की मोथा खरपतवार नाशक दवा price अलग अलग हो सकता है
और भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है
Thankyou for the for the following article it is very helpful.
thank you so much