लोबिया की खेती कैसे करें (पूरी जानकारी) | Lobia ki Kheti Kaise Kare

लोबिया एक बहुत अच्छी फसल मानी जाती है इसका उपयोग खाने के लिए किया जाता है तो कही इसका उपयोग चारे के लिए भी किया जाता है इस फसल से काफी प्रोटीन ,कार्बोहाइड्रेट भी मिलता है इसलिए भी ये बहुत अच्छी फसल भी मानी जाती है

लोबिया की खेती कैसे करें

लोबिया की खेती हम कुछ पॉइंट के आधार पर जानते है जिसमे जलवायु, भूमि का चुनाव , भूमि की तैयारी , उन्नत किस्म ,बीज की मात्रा , बीज का उपचार , खाद , सिंचाई ,टॉनिक और तुड़ाई

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

लोबिया की खेती में जलवायु

लोबिया की खेती के लिए तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहता है तो बहुत ही अच्छा माना जाता है और आप लोबिया की खेती करते है तो काफी अच्छा होता है |

लोबिया की खेती में भूमि का चुनाव

भूमि का चुनाव कैसे करे तो लोबिया 1020 फार्मिंग के लिए भूमि ऐसी होनी चाहिये जिसमे जल निकास वाली भूमि होना चाहिये और दोमट मिट्टी होना चाहिये |

लोबिया की खेती कैसे करें (पूरी जानकारी) | Lobia ki Kheti Kaise Kare

लोबिया की खेती में भूमि की तैयारी

भूमि की तैयारी के लिए सबसे पहले आप अगर देशी हल से जुटाई करते है एक से दो बार तो काफी अच्छा होता है कही कही अगर आप टैक्टर से भी करते है तो ठीक है |

लोबिया की किस्म

लोबिया की खेती के लिए आप पूसा कोमल या पूसा सुकोमल ये दो वैराईटी काफी अच्छी देखने को मिलती है अधिकतम लोग इस किस्म का हि ज्यादा चुनाव करते है | चारे के लिए भी कई किसान लगाते है तो यूपी 628 नाम से आती है जो काफी अच्छे होती है |

इसे भी पड़े : ईसबगोल में माहू कीट का जबरदस्त अटैक को एक ही स्प्रे से करे 100 % नियंत्रण

लोबिया की खेती में बीज की मात्रा

एक एकड़ खेत के लिए बीज की मात्रा 7 से 9 kg तक के हो जाता है |

लोबिया की खेती में बीज का उपचार

बीज के उपचार के लिए आपको 2 ग्राम मेंको जेब लेना है इसके अलावा एक kg बीज लेना होता है |

लोबिया की खेती में खाद

लोबिया की खेती के लिए कौन कौन सी खाद डालना चाहिये और कौन सी नही डालनी चाहिये खेत जुटाई के बाद आप 2 से 3 ट्रोली गोंबर की खाद डाल सकते है इसके अलावा 7 से 8 kg नाइट्रोजन और 15 से 20 kg पोटाश देना होता है |

लोबिया की खेती में सिंचाई

लोबिया एक गर्मी की फसल होती है तो इसमें सिंचाई की ज़रूरत बहुत ज्यादा होती है 6 से 7 दिन करते है तो ठीक है जब पत्ते छोटे रहते है तो 2 से 3 दिन के अन्तराल में करना चाहिये |

लोबिया की खेती में टॉनिक

लोबिया कि खेती के समय जब हम किसी एक टॉनिक का स्प्रे करते है तो ज्यादा फल फूल में संख्या को बड़ा देता है टॉनिक की बात करे तो एमिनो ऐसिड , फ्लोरो एसिड इसका आप यूज कर सकते है |

लोबिया की खेती में तुड़ाई

लोबिया की खेती के बाद 40 से 45 दिनों में आप इसकी तुड़ाई कर सकते है तुड़ाई के समय क्या क्या ध्यान रखना चाहिये इसका भी ध्यान होना चाहिये फल , फूल विकसित कमल होना जरुरी होता है जिससे फल का लम्बा हो और ज्यादा उपज मिल सके |

इसे भी पड़े :

Leave a Comment