किसान भाई आज हम एक येसी मुली के बार में बताने वाले है जो एक महीने में तैयार हो जाती है और इसे घर पर गमले में उगाना बहुत आसान है जी हाँ हम बात कर रहे है लाल मुली की जो गोल होती है इसे red round के नाम से भी जाना जाता है यह मुली आप अपने होम गार्डन में आसानी से उगा सकते है
लाल मुली की खेती
सबसे पहले अच्छी क्वालिटी के इसके बीज लेने होंगे बीज लेने के बाद डायरेक्ट इसे ग्रो बैग में लगा सकते है बीज को लगभग आधा इंच की गहराई पर लगाना होता है इसके बीज 8 दिन में germinate हो जाते है मतलब इसका पौधा ट्रांस्प्लान्टिंग के लिए तैयार हो जाता है
फिर इसका ट्रांसप्लांट कर देना चाहिए फिर कुछ दिनों बाद यह काफी तेज़ी से बढता है और इस पौधे में पत्ते की मात्रा कम होती है और कुछ समय में लाल मुली बनने की प्रक्रिया शुरु हो जाती है
लाल मुली के लिए तापमान और खाद
लाला मुली लगाने के लिए तापमान 15 से 25 डिग्री के आसपास होना चाहिए इसमें गोबर की खाद और वर्मी कम्पोस्ट खाद का उपयोग करें ज्यादा सही रहेगा और इसको ज्यादातर बरसात और ठण्ड के सीजन में लगाया जाता है
लाल मुली की फसल को आप 1 से 1.25 महीने में ही तैयार कर लेते है यह सबसे कम समय में पकने वाली फसल है इसके साथ साथ इसके पत्तों का उपयोग आप सब्जियां बनाने में कर सकते है
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है