खेती से बनना है अमीर तो दिसम्बर में लगाओ ये 6 सब्जियां कुछ अगेती व कुछ पछेती सब्जियां

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

एक सर्वे के अनुसार पता चला है की परम्परागत फसलो की खेती जैसे धान, गेहूं , जौ, बाजरा इत्यादि की खेती करने वाले किसान भाइयो की अपेक्षा सब्जी की खेती करने वाले किसान भाई बहुत ही कम छेत्रफल वाले खेत में बहुत ही कम पैसा लगाकर बहुत ही कम समय में अधिक मुनाफा कमाते है

हम आपकी जानकारी के लिए बतादे की किसी भी सब्जी का बेहतर मंडी भाव लेने के लिए आपको अगेती व पछेती खेती करना होगा क्योकि अगर आप सामान्य मौसम में सामान्य फसलो की खेती करते है तो उन सब्जियों को सभी किसान भाई उगाते है और तो और जो खरीदने वाले उपभोगता है वो भी अपने खेतो में सब्जियों को उगा लेते है इसी समस्या को देखते हुए किसान भाई आज के इस आर्टिकल में दिसम्बर महीने में लगायी जाने वाली कुछ अगेती व कुछ पछेती सब्जियों के बारे में बताने वाले है

दिसम्बर महीने में लगायी जाने वाली सब्जियां

दिसम्बर महीने में लगायी जाने वालीउन पछेती सब्जिय वर्गीय फसलो के बारे में जिनकी बुवाई अगर आप लोग दिसम्बर के प्रथम सप्ताह से लेकर मध्य महीने तक बुवाई करते है तो आने वाले दिनों में बहुत अच्छा खासा मुनाफा कमा पाएंगे अन्य किसान भाइयो की अपेक्षा उनमे से पहले नंबर पर है मटर की खेती –

खेती से बनना है अमीर तो दिसम्बर में लगाओ ये 6 सब्जियां कुछ अगेती व कुछ पछेती सब्जियां

1. मटर की खेती

मटर की खेती की बुवाई आप दिसम्बर महीने में करते है तो आने वाले मार्च के महीने बेहतर उत्पादन के साथ बहुत ही जबरदस्त मंडी भाव देखने को मिलेगा क्योकि ज्यादातर किसान भाई मटर की पछेती बुवाई नवम्बर के महीने में ही कर देते है येसे में जिनको की अच्छा मुनाफा देखने को नहीं मिलता इसलिए आप इसकी बुवाई दिसम्बर में ही करें

मटर की उन्नत किस्मे

advanta कंपनी का GS 10 वैरायटी का चुनाव कर सकते है इसके अलावा अपने एरिया के प्रचलित हाइब्रिड बीजो का चुनाव कर सकते है क्योकि देशी किस्म की अपेक्षा हाइब्रिड ज्यादा उत्पादनशील होती है

2. फुल गोभी व पत्ता गोभी की खेती

दिसम्बर महीने में फुल गोभी व पत्ता गोभी की खेती की नर्सरी तैयार कर 30 से 35 दिनों बाद आप लोग अपने खेती में फुल गोभी व पत्ता गोभी की ट्रांस्प्लान्डिंग करते है तो आने वाले 60 से 70 दिनों में फुल गोभी व पत्ता गोभी की खेती से पहले harvesting देखने को मिलेगी उस समय आपको फुल गोभी व पत्ता गोभी की खेती से बेहतर उत्पादन तो देखने को मिलेगा ही साथ ही उस उत्पादन का जबरदस्त मंडी भाव मिलने वाला है

फुल गोभी व पत्ता गोभी की उन्नत किस्मे

अपने एरिया के प्रचलित हाइब्रिड बीजो का चुनाव कर सकते है

3. खीरा की खेती

किसान भाई अगर आप दिसम्बर महीने में खीरा की बुवाई करते है तो आने वाले फरवरी महीने तक खीरा की फसल से पहली harvesting के साथ बढ़िया उत्पादन लेकर अच्छा मंडी भाव लेकर अच्छा मंडी भाव ले सकते है क्योकि ज्यादातर किसान भाई खीरा की बुवाई फरवरी महीने में ही करते है और उन्हें अच्छा उत्पादन और मंडी भाव नहीं मिलता है

ध्यान रहे की खीरा की बुवाई के लिए सबसे पहले खीरा की नर्सरी तैयार करनी है और यह नर्सरी 25 से 30 दिन में तैयार हो जाती है उसके बाद पौधों की ट्रांस्प्लान्डिंग करनी होती है येसा करने से पौधा की ग्रोथ जल्दी और अच्छी होती है

खीरा की उन्नत किस्मे

खीरा की उन्नत किस्मे के लिए अपने एरिया के प्रचलित हाइब्रिड बीजो का चुनाव कर सकते है या हमारी तरह ईस्ट वेस्ट कंपनी का नेजा वैरायटी का चुनाव कर सकते है यह अगेती खेती के लिए बहुत ही अच्छी किस्म है

4. लौकी की खेती

दिसम्बर के मध्य में लौकी के बीज की नर्सरी तैयार कर जनवरी के प्रथम सप्ताह में पौधे का ट्रांसप्लांट करते है तो आने वाले 55 से 60 दिन बाद लौकी की फसल से पहली हार्वेस्टिंग देखने को मिलेगी उस समय बेहतर उत्पादन के साथ साथ बहुत ही जबरदस्त मंडी भाव देखने को मिलेगा

पौधे से पौधे की दुरी 1.5 से 2 फीट और लाइन से लाइन की दुरी 6 से 7 फीट पर करना बहुत ही जरुरी होता है

लौकी की उन्नत किस्मे

लौकी की उन्नत किस्म के लिए VNR कंपनी का सरिता वैरायटी का चुनाव कर सकते है या फी mahyco का 8 नंबर वैरायटी का चुनाव कर सकते है इसके अलावा अपने एरिया के प्रचलित हाइब्रिड बीजो का चुनाव कर सकते है

5. कद्दू की खेती

किसान भाई दिसम्बर के पहले सप्ताह में कद्दू के बीज की नर्सरी तैयार कर आने वाले दिनों में अपने खेती में ट्रांस्प्लान्डिंग करते है यानी की पौधे से पौधे की दुरी 1.5 से 2 फीट और लाइन से लाइन की दुरी 6 से 7 फीट पर करते है तो पौधे में अच्छा ग्रोथ होने के साथ साथ आने वाले दिनों में अपनी कद्दू की खेती से बेहतर उत्पादन के साथ साथ बहुत ही जबरदस्त मंडी भाव ले सकते है

6. टमाटर की खेती

टमाटर की नर्सरी आप दिसम्बर महीने में तैयार करते है और आने वाले जनवरी के महीने में पौधा रुपाई कर सकते है और पौधा रोपाई करने के 60 से 70 दिनों के बाद टमाटर की फसल से पहली हार्वेस्टिंग देखने को मिलेगी उस समय बेहतर उत्पादन के साथ साथ जबरदस्त मंडी भाव देखने को मिलेगा क्योकि ज्यादातर किसान भाई टमाटर की नर्सरी जनवरी महीने में डालते है और पौधा रोपाई फरवरी महीने में करते है

निष्कर्ष

किसान भाई यह थी दिसम्बर महीने में लगायी जाने वाली कुछ अगेती व कुछ पछेती सब्जिय वर्गीय फसले जिनकी बुवाई करके आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है इनमे से आप कौनसी सब्जिय वर्गीय खेती करने वाले है कमेंट में जरुर बताये ताकि हम उन सब्जियों के बारे में और अधिक जानकारी दे सके

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment