किसान क्रेडिट कार्ड जो की केवल किसानो को प्रोवाइड किया जाता है यह क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसान अपने कृषि व्यवशाय को बढाने अपने जीवन स्तर को आर्थिक रूप से बढाने के लिए उपयोग में लता है इस कार्ड के तहत किसानो को लोन मिल सकता है जिससे वो अपनी कृषि सम्बन्धी गतिविधियों को सुचारू रूप से चला कर अपने आर्थिक जीवन का विस्तार कर सकता है | आज हम आपको बतायेंगे की किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करना है आप इसे कहाँ से किस तरह प्राप्त कर सकते है |
Kisan Credit Card की सुरुआत कैसे और कब हुई
किसान क्रेडिट कार्ड भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी मुहीम है जो 1998 में शुरू की गयी थी इसमें हमारे किसान भाइयो को कम ब्याज दर पर पैसे दिए जाते है एक लोन के रूप में क्रेडिट कार्ड बनाया जात है | यह लोन आपको तभी मिलेग अजब आप एक भूमि के स्वामी है और आपके पास कृषि योग्य भूमि है तब और आपके पास 1 एकड़ या उससे अधिक की भूमि है तो आपको प्रारंभ में इसमें 1 लाख 50 हज़ार रूपये तक का लोन मिल जाता है |
Kisan Credit Card पर लोन ब्याज दर क्या है और सब्सिडी
किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने पर बैंक की तरफ से जो ब्याज लिया जाता है वो 7 % ब्याज होता है जिसके बाद में सरकार की तरफ से 3% की सब्सिडी डी जाती है और आपको 100000 लाख रुपयों में केवल 4000 हज़ार रूपये ब्याज भरना होता है 1 साल में | और पहले साल मे आपको 1.50 लाख रूपये की ही लिमिट दी जाती है | जिसे आपको 1 साल के अंदर बैंक को भुगतान भी करना ह्गोता है ब्याज के साथ | साथ ही यदि आपका किसान क्रेडिट कार्ड यदि पुराना होता है तो आप इसकी लिमिट भी बड़ा सकते है |
इसे भी पड़े : Kisan Credit Card Yojana क्या है और सरकार किसानो को कितना लोन देती है
Kisan Credit Card के लिए Online Apply कैसे करें
इस कार्ड को बनवाने के लिए आप आपके आस पास के क्षेत्र के जो भी सरकारी बैंक है जैसे स्टेट बैंक of इण्डिया ,पंजाब national बैंक , सेंट्रल बैंक इसके अलावा जो भी सहकारी बैंक एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है तो आप वहां पर इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है | आवेदन फॉर्म के साथ आपको आपके जरुरी दस्तावेज जैसे की आधार कार्ड ,पेन कार्ड पासपोर्ट साइज़ फोटो भी बैंक में सबमिट करना होता है |
एक बार फॉर्म और अपने पर्सनल डाक्यूमेंट्स बैंक में सबमिट करने के बाद आपको बैंक से दो दिन के बाद आपको एक अप्रूवल मिल जाता है जहाँ पर आपका सिबिल स्कोर चेक किया जाता है | यदि आपका सिबिल स्कोर 675 से कम है तो आपको लोन नहीं मिल सकता है | उसके बाद आपको किसी भी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से आपको किसान क्रेडिट कार्ड के लिए फाइल बनवानी पड़ेगी और उस फाइल को वापस बैंक में सबमिट करना है |
इसके बाद बैंक आपको तहसील जाने के लिए कहती है क्यूंकि आपका पूरा लोन भूमि के आधार पर मिलता है इसीलिए आपको तहसील ऑफिस से एक इन्तखाब बनवा कर लाना होता है जिसमे ये लिखा होता है की जब तक आप लोन चुकता नहीं करते है तब तक आप किसी को भी वो ज़मीन बेच नहीं सकते है | तो उसी इन्तखाब या प्रमाण पत्र को आपको बैंक में जमा करना होता है |और आपको बैंक से फिर किसान क्रेडिट कार्ड का एक नंबर मिलता है या नया लोन नंबर मिलता है |
तो इस तरह से आपको किसान क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड किया जाता है जिसमे आपको साथ ही प्रधानमन्त्री फसल बिमा योजना का भी लाभ मिल जाता है | साथ ही इसमें सरकार के द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती है |
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है