1 एकड़ में सब्जी की खेती करे इस तरह से और कमाए 10 लाख रूपये सालाना

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आज हम सारे किसान भाइयो को यह बताने वाले है की एक एकड़ में कौन कौन सी सब्जिया बोये और उन्हें किस समय बोये ,और कितने एरिया में बोये जिससे आपकी आमदनी ज्यादा से ज्यादा होए क्यूंकि किसान भाई अपना जीवन खेती पर ही सबसे ज्यादा निर्भर करते है और सही तरह से खेती करके किसान भाई अपना जीवन स्तर और ऊँचा कर सकते है | आज हम आपको 1 एकड़ कृषि मॉडल में खेती करने के बारे में बतायेन्गे |

किस सीजन में कौनसी फसल लगाए

सबसे पहले बात करे तो आप अपनी एक एकड़ कृषि भूमि को 4 बराबर हिस्सों में बाँट ले इस तरह आपको प्रत्येक एकड़ में 0.25 प्रति एकड़ भूमि मिलेगी और इन 4 हिस्सों को नाम देदे समझने के लिए जैसे (ABCD ) | एक एकड़ के कृषि मॉडल में हम पुरे साल में दो सीजन में बुआई करेंगे पहला सीजन 15 जनवरी से लेकर मई तक और हमारे दुसरे सीजन की शुरुआत जुलाई से लेकर नवम्बर के महीने तक होती है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

पहले सीजन में बुआई

जून और दिसम्बर के महीने में खेत खाली रहेगा और इन दो महीनो में हम खेत की तैयारी कर सकते है पहले सीजन में आप A नाम के हिस्से में भिंडी के बीजो की बुआई 15 जनवरी से 30 जनवरी के बीच में जब भी आपके क्षेत्र में उचित तापमान हो उस समय आप भिंडी की बुआई करे और भिंडी की फसल के साथ में धनिया की इन्तेर्क्रोपिंग करे |

लगाईं गयी भिंडी का मंडी थोक भाव हमे 40 रूपये प्रति किलो आसानी से मिल जाता है और गरमी के सीजन में हमे धनिया का भाव भी अच्छा देखने को मिलता है |भिंडी की बीज के लिए आप ADVANTA के तरफ से आने वाली RADHIKA बीज का चुनाव करे और धनिया के लिए RK SEEDS का चुनाव करे |

1 एकड़ में सब्जी की खेती करे इस तरह से और कमाए 10 लाख रूपये सालाना

अब जो हमारा दूसरा हिस्सा है B इसमें अप टमाटर लगाए 15 जनवरी से 20 जनवरी के बीच आप सबसे पहले टमाटर की नर्सरी लगा दे | और यह फरवरी तक ट्रांस्प्लान्तिंग के लिए तैयार हो जायेगी और आपको भी पता है की टमाटर का मंडी थोक भाव हमे सबसे अच्छा गर्मी के सीजन में ही देखने को मिलता है |और जैसे ही गर्मी का सीजन start होगा आपकी टमाटर ककी harvesting भी start हो जाएगी | इसके लिए आप सिजनता कंपनी की ओर से आने वाली वेराइटी साहो का ही चुनाव करे |

एक एकड़ के तीसरे और चौथे हिस्से C और d में आप तरबूज व खरबूज की फसल लगाए वोभी जनवरी में तरबूज के लिए आप सागर सीड्स की और से आने वाली बीज का चुनाव कर सकते है इस तरह से हम पहले सीजन में 5 फस्ल की बुआई कर सकते है |

दुसरे सीजन में बुआई

दुसरे सीजन में एक एकड़ के प्पहले हिस्से A में आप मिर्ची और प्याज की बुआई कर सकते है और जून के महीने में अप मिर्च और प्याज की नर्सरी तैयार करले और जुलाई के महीने में इन दोनों पौधों की खेत में लगा दे |अब हम दुसरे हिस्से B में करेले की फसल लगायेंगे और आप जानते है की करेला एक ऐसी फसल है जिसका पुरे साल मंडी में अच्छा भाव मिलता है | इसके बाद तीसरे हिस्से C में आप गोभी की फसल लगाये है और d हिस्से में गुलाब की खेती करे इनकी भी कीमत हमे मंडी में अच्छी मिल जाती है |

बारिश के सीजन में फुल गोभी की मंडी थोक कीमत सबसे ज्यादा देखने को मिलती है इसीलिए आप दुसरे सीजन में गोभी जरुर लगाए और गुलाब लगाने के बाद इससे कई सालो तक हम मुनाफा कमा सकते है |अब आपके मन में ये सवाल आरा रहा है की हम इन्ही फस्लू की बुआई क्यूँ करे तो आप एक साल में कुल 10 फसल उगा रहे है यह फसल अलग अलग इससे हमारी जोखिम कम हो जाती है आमदनी के अवसर बढ़ जाते है और इन 10 फसलो का पुरे साल मंडी थोक भाव अच्छा देखने को मिलता है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment