UP कृषि यंत्र सब्सिडी योजना क्या है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | UP Krishi Upkaran Subsidy Yojana

By Purushottam Bisen

Published on:

UP कृषि यंत्र सब्सिडी योजना क्या है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आज हमारे किसान भाइयो को इस आर्टिकल के मदद से कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के लिए किस प्रकार आवेदन करना है यह बताया जायेगा और वर्तमान समय में सरकार कृषि यंत्रो पर सब्सिडी प्रदान कर रही है जिसका लाभ आप आसानी से उठा सकते है साथ हि यह सब्सिडी केवल उत्तर प्रदेश सरकार प्रोवाइड कर रही तो इस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए हम आपको स्टेप by स्टेप निचे बतायेंगे |

स्टेप 1

UP agriculture की वेबसाइट पर जाए

सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र जैसे google पर जाये और वहा पर up agriculture लिख कर search करे और उसके बाद आप उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग की वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे जहाँ पर आपको उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग की वेबसाइट का होम पेज दिखाई देगा जहाँ पर आपको कृषि यंत्र अनुदान ,महत्वपूर्ण सूचनाये ,CUG यूजर लॉग इन , प्राकृतिक खेती जैसे कई अन्य आप्शन दिखाई देंग |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

स्टेप 2

अनुदान पर कृषि यंत्र हेतु बुकिंग करे एवं टोकन जनरेट करे वाले आप्शन पर जाए

आपकी उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग की वेबसाइट पर अनुदान पर कृषि यंत्र हेतु बुकिंग करे एवं टोकन जनरेट करे वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा | क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहाँ पर कृषि विभाग उत्तर प्रदेश लिखा हुआ मिलेगा और उस नए में पेज में आपको भुत सारे आप्शन दिखाई देंगे जैसे 10000 से अदिक केवल इन सीटू योजनाअंतर्गत कृषि यंत्रो की बुकिंग हेतु यहाँ क्लिक करे , कृषि ड्रोन हेतु यहा क्लिक करे ,सोलर योजनाओ हेतु यहा क्लिक करे, आदि | तो आपको 10000 से अदिक केवल इन सीटू योजनाअंतर्गत कृषि यंत्रो की बुकिंग हेतु यहाँ क्लिक करे वाले आप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपका नया पेज खुलेगा |

UP कृषि यंत्र सब्सिडी योजना क्या है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | UP Krishi Upkaran Subsidy Yojana

इसे भी पड़े : नाबार्ड से पशुपालन डेयरी लोन कैसे ले

स्टेप 3

OTP द्वारा वेरीफाई करे

नया पेज ओपन होने के बाद आपको वहा पर OTP द्वारा वेरीफाई करने का आप्शन दिखाई देगा जहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा जिस नंबर पर एक OTP आयेगा उस OTP नंबर को आपको उस OTP द्वारा वेरीफाई करे वाले आप्शन में भरना होगा और verify बटन पर क्लिक करना होगा उसके बाद एक और नया पेज ओपन होगा |

इसे भी पड़े : पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये

स्टेप 4 –

पंजीकरण संख्या भरे

verify बटन पर क्लिक करने के बाद एक और नया पेज ओपन होगा जहाँ पर आपको पंजीकरण संख्या भरना होगा | प्रत्येक किसान का पंजीकरण संख्या होता है अगर आपको अपना पंजीकरण संख्या नही पता है तो आप अपना पंजीकरण संख्या कैसे पता लगा सकते है आपको निचे बता दिया जायेगा | पंजीकरण संख्या भरने के बाद आपको खोजो वाले बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपका सारा विवरण खुल जायेगा |

स्टेप 5

यंत्र की बुकिंग करे

और विवरण खुलने के बाद जिस भी यंत्रो पर जितनी भी सब्सिडी चल रही है वह सब दिखाई देगा और सरकार के पास कितनी मशीन पर सब्सिडी देने का लक्ष्य है यह भी दिख जायेगा | और सभी दिखने वाले यंत्रो की टोकन धन राशि अलग अलग होगी और आप अपने कार्य से सम्बंधित कृषि यंत्र की टोकन राशि जमा करके यंत्र को book कर सकते है |

उदहारण के लिए जैसे आप हैप्पी सीड यंत्र पर क्लिक करते है तो निचे कि ओर इस यंत्र का पूरा ब्यौरा आजायेगा और बुकिंग की बटन वहा पर आपको दिख जाएगी जिसे क्लिक करके आप यंत्र को book कर पाएंगे |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment