कृषि ड्रोन एक येसी टेक्नोलॉजी है जिसकी सहायता से आप घंटो का काम मिनटों में कर सकते है वो भी बहुत आसानी से अमूमन हम देखते है की येसी जगह जहाँ पर उबड़ खाबड़ जमीन हो या ढलान वाली जमीन हो जहाँ पर pestiside छिडकना काफी कठिन काम होता है या कहीं पर कीचड़ और पानी जैसी जगह पर pestiside छिडकना काफी ज्यादा मुश्किल होता है
इस परेशानी को देखने हुए कृषि ड्रोन लांच किया गया है इसकी सहायता से काफी सटीक तरीके से पेस्टिसाइड का छिडकाव कर सकते है तो इस आर्टिकल हम आपको बताएँगे भारत में मिलने वाले सबसे बेहतरीन कृषि ड्रोन के बारे में और इस पर कितनी सब्सिडी मिलती है
भारत में ज्यादा से ज्यादा ड्रोन तकनीक से जोड़ने के लिए ट्रेनिंग और सब्सिडी का प्रावधान रखा गया है भारत के किसान सिर्फ खेत खलियानों तक सिमित ना रहे बल्कि कृषि तकनीको से भी जुड़े इसी उद्देश्य के साथ खेती में तकनीक के इस्तेमाल को बढावा दिया जा रहा है खेती के लम्बे चौड़े कामो को चुटकियो में निपटाने वाली तकनीको में किसान ड्रोन भी शामिल है
हलाकि अभी यह ड्रोन कुछ छोटे किसानो के लिए बजट के बाहर हो सकते है क्योकि इसका rate अभी बहुत ज्यादा है लेकिन वहीँ कुछ बड़े किसान इसको लेकर अपना काम आसान कर सकते है जैसे जैसे सरकार इस टेक्नोलॉजी को बढावा देगी वैसे वैसे सब्सिडी के साथ साथ ड्रोन के दाम में भी कमी आएगी
भारत में मिलने वाले 4 सबसे बेहतरीन ड्रोन

1. कार्बन फाइबर कृषि ड्रोन- मोड 2
बेहतरीन टेक्नोलॉजी और आसान कमांड वाले इस किसान ड्रोन को KCI हेक्साकोप्टर (KCI Hexacopter)कहते है इस ड्रोन में फसलो पर छिडकाव के लिए 10 लीटर तक कीट नाशक और दुसरे तरल पदार्थ भर सकते है
भारत में लगभग 3 लाख 60 हज़ार की किम्मत पर बेचा जा रहा है सबसे खास बात यह है की इस ड्रोन को एनालॉग कैमरा टेक्नोलॉजी से भी जोड़ा गया है जिससे फसलो की निगरानी आसान हो जाती है
2. S- 550 स्पीकर ड्रोन
लगभग 4 लाख 50 हज़ार रूप[आय की किम्मत वाले इस ड्रोन में GPS और ग्राउंड कण्ट्रोल feature मौजूद है water proof बॉडी वाले इस शानदार किसान ड्रोन से खेत में 10 लीटर तरल पदार्थ भरकर फसल पर छिड़का जा सकता है इस किसान ड्रोन में सेंसर भी लगाये गए है जो जोखिम से पहले ही किसानो को सचेत कर सकते है
3. केटी – डॉन ड्रोन
क्लाउड इंटेलिजेंट मैनेजमेंट की सुविधा वाला ये किसान ड्रोन 10 से 100 लीटर तक तरल पदार्थ का भार झेल सकता है इस किसान ड्रोन में मौजूद मैप प्लानिंग फंक्शन और हैण्ड हेल्ड स्टेशन की मदत से खेत का माप आसानी से ले सकते है बाज़ार में इस ड्रोन को करीब 3 लाख रूपए की किम्मत पर बेचा जा रहा है
4. IG ड्रोन एग्री
ये कोई साधारण किसान ड्रोन नहीं है हवा में फर्राटेदार घुमने और कलाबाजियो दिखने में ये ड्रोन माहिर है इसमें फसलो पर छिडकाव के लिए 5 से 20 लीटर तक कीट नाशक और तरल उर्वरक भर सकते है इस शानदार कृषि ड्रोन को बाजार में 4 लाख रूपए की किम्मत पर बेचा जा रहा है
कृषि ड्रोन के फायदे क्या है
पारंपरिक तरीके से फसलो पर कीटनाशक के छिडकाव में कई घंटे और कई दिन भी लग जाते है लेकिन किसान ड्रोन इसी काम को चंद मिनटों में निपटा देता है कई किसान ड्रोन को कैमरा तकनीक से भी जोड़ा गया है जिससे खेत की मैपिंग, कीड़े, बीमारियाँ, खरपतवार और जानवरों की निगरानी भी कर सकते है
इसमें मौजूद सेंसर फसल में बड़ते कीड़े और बीमारियों के जोखिम या दूसरी समस्याओ के प्रति किसानो को सचेत कर देते है बड़ी बड़ी जमीनों पर व्यावसायिक खेती करने वाले किसानो के लिए कृषि ड्रोन तकनीक किसी वरदान से कम नहीं है किसान ड्रोन के मदत से मौसम की स्थिति और फसल की जरूरतों को पूरा किया जा सकता है
कृषि ड्रोन पर मिलने वाली सब्सिडी
इसमें अनुसूचित जाती- जनजाति, लघु और सीमांत, महिलाओ एवं पूर्वोतर राज्यों के किसान को ड्रोन की खरीद पर 50% सब्सिडी या अधिकतम 5 लाख रूपए आर्थिक सहायता के रूप में दिए जायेंगे
अन्य वर्ग के किसानो को खेती के लिए ड्रोन की खरीद पर अधिकतम 4 लाख की सहायता राशी और 40 फीसदी का प्रावधान किया गया है किसान ड्रोन की खरीद के लिए कृषि मशीनरी प्रशिक्षण और प्रशिक्षण संस्था ICAR संस्थानों, कृषि विज्ञानं केन्द्रों और राज्य कृषि विश्व विद्यालय को इस तकनीक के प्रसार प्रचार के लिए 100% तक सब्सिडी का लाभ दिया जायेगा
निष्कर्ष :
आप देख सकते है यह किसान ड्रोन काफी किसानो के लिए फायदेमंद है और इनका प्रयोग करना भी काफी आसान है इस्नके लिए ट्रेनिंग भी डी जाती है और इसपर आपको सब्सिडी भी प्रोवाइड की जाती है तो उम्मीद है की कृषि ड्रोन के बारे में आपको पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से मिल गयी होगी
इसे भी पड़े :

किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है