सभी किसान भाइयो को हमारा एक बार फिर से नमस्कार: साथियों अभी मौसम बारिश की वजह से आप सभी पर बहुत बड़ी दिक्कत आन पड़ी है तो सभी किसान भाइयो को बताना चाहते की अगर आप की भी फसल बारिश कि चलते ख़राब हो चुकी है तो आप भी अपनी फसल खराबे की शिकायत को अब toll free number पर कर सकते है, पहले क्या होता था की सभी जिलो में कम्पनियां होती थी उसका जिला लेवल पर आंकलन होता था फिर फसल खराबे का आंकलन को निकला जाता था |
अगर आपका किसी भी तरह से फसल ख़राब हुई है तो आपको शिकायत दर्ज करानी होंगी उसके बाद ही आपको इस मुआवजे की राशि दी जायेगी शिकायत अवश्य करानी होंगी |
अब आपको शिकायत कैसी करनी है उसके बारे में बताते है सबसे पहले आपको ये पता करना है की आपके जिले में कौन सी कम्पनी का इन्सोरेन्स हो रखा है, अगर आपने किसान क्रेडिट कार्ड से कोई भी बैंक से लोंन ले रखा है तो आपका 100% इन्सोरेन्स तो हो ही रखा है जो बैंक ने कर दिया है |
आपको ये मालूम होना चाहिये की आपको किस नंबर पर शिकायत करनी है | कौन से जिलो में वो कौन सी कम्पनी है जिन्होंने इन्सोरेन्स किये हुए है और उस पर आप किस तरह शिकायत करेगे |
राजस्थान की बात करे तो इसमें सभी जिले के toll free number के बारे में बताये और कौन सी कम्पनी ने इसमें इन्सोरेन्स भी किया हुआ है |
किसानो की फसल खराबे की शिकायत इस Number पर करे
company name | district | Toll free number |
KSHEMA General insurance limited | ALWAR,bundi,sriganganagar | 9032325959 |
Reliance General insurance co.LTD. | bharatpur,churu,dungarpur, jalor,karauli, rajsamand,tonk | 1800 102 4088 |
AGRICULTURE insurance COMPANY | Ajmer, banswara,baran,barmer, bhilwara,bikaner,chittorgarh, dausa,dholpur,hanumangarh, jaipur,jaisalmer,jhalawar, jodhpur,kota,nagaur,pali, pratapgarh,sawaimadhopur, sikar,sirohi,udaipur | 1800116515 |
ये सभी राजस्थान के अंतर्गत आने वाले जिले है आप इसमें कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते है साथ ही साथ आप जिस भी गॉव से बात कर्रे है तो आपको रजिस्टेट नंबर ,आपके खसरे नंबर क्या है ये सभी जानकारी आप सभी को होना चाहिये | आपका आधार नंबर रजिस्टेट है तो आपको आधार नंबर बताना होगा इन कम्पनियों को उसके आधार पर आपकी शिकायत दर्ज होंगी |
सभी किसान भाइयो के लिए ये बहुत अच्छी खबर है आप सभी किसान भाई इस toll free numbar से शिकायत दर्ज करा के फसलो से हुए नुकसान से आप को मुआवजा राशि मिल सकती है बिना शिकायत के आप को किसी भी तरह फसलो में हुए नुकसान की आर्थिक मदत नही मिल पाएगी |
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है