नमस्कार मेरे दोस्तों आज की ये चर्चा एक सवाल के साथ शुरू करते है मध्यप्रदेश में अगर सरकार गेहू की एमएसपी में बोनस नही देती है तो क्या सरकारी गेहू खरीद कर टारगेट में गिरावट बन सकती है वही गवनमेंट ने एक बार फिर से गेहू पर लगी स्टॉक लिमिट को रिवाइज किया है
मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की मंडियों और वेयर हाउसेस में माल ख़तम हो गया है जिसे दाम स्थर में कमजोरी देखने को मिल रही है गुजरात और मध्यप्रदेश में भी गेहू की नई फसल देखने को मिल रही है वही मार्केट पर भी आ रही है पिछले हफ्ते हुई 33 की नीलामी में 478 टन गेहू बेचा गया और उसके अगले ही दिन स्टाक लिमिट फिर से रिवाइज कर दिया गया |
गेंहू बाजार में नई फसल के MPS पर BONUS मिलेगा या नहीं जानिए
8 फरवरी 2024 को सरकार ने इसे फिर से घटा दिया ट्रेडर्स के लिए अब नई स्टॉक लिमिट 500 मेट्रिक टन है जो की पहली की माने तो ये 1000 में थी रिटेलर्स की माने तो उनके लिए कोई बदलाव नही हुआ है वही 5 मैट्रिक टन में है |
प्रोसेसर्स के लिए उनकी मंथली कैपिसिटी का 60 % कर दिया है | जो की पहले मंथली कैपेसिटी का 70% था हालाकि इसमें एक महीना बड़ा दिया गया है जो की अब अप्रैल 2024 तक कैलकुलेट किया जायेगा |
पिछले हफ्ते की बात करे तो गेहू के भाव में दिल्ली लाइन में 2630 से 2650 की रेंज में खुला था और ये 10 से 20 रूपए क्विंटल के आसपास उतार- चड़ाव में देखने को मिला है |
उत्तर प्रदेश की बात करे तो यहाँ की मंडियों में लगभग मॉल ख़त्म हो चूका है वही अब कानपूर , वाराणसी , गोरखपुर में भी भाव 20 से 30 रुपय क्विंटल देखने को मिले है |
राजस्थान में भाव थोड़ा बहुत गिरते दिखे है वही पंजाब और महाराष्ट्र में भाव स्थिर ही बनते देखे थे |
हैदराबाद और बैंगलोर में भाव 20 से 25 रुपय क्विंटल तक गिरे है |
दोस्तों एचसीएल द्वारा चल रही गेहू नीलामी की बात करे तो 7 फरवरी गेहू नीलामी में 96 % गेहू बेचा गया | वही खुलके बाजार की नीलामी की बात करे तो 8 मिलियन टन से ज्यादा गेहू बेचा गया था |
इस बार गेहू की सेविंग अच्छी खासी बताई जा रही हलाकि अभी सरकार की तरफ से डाटा आने वाला है खबरों की माने तो गेहू बुवाई में बडत का अनुमान है गेहू की नई फसल का बाजार में आने को समय है वही कुछ शहरो में नई फसल गेहू की आ भी चुकी है नए मॉल में तो अब बड़ी बड़ी कम्पनी का इंटरेस्ट भी देखा जा रहा है |
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है