नमस्कार मेरे दोस्तों तो आज हम बात करने वाले है चेरी की खेती के बारे में उगने से लेकर बेचने तक के बारे में हम आपको बताने वाले है अगर आप घर में उगाना चाहते है या फिर आप कामर्सियल फार्मिंग करना चाहते है तो वो भी तरीका आपको बताने वाले है |
घर में करे चेरी की खेती (Cherry Farming)
तो सबसे पहले आपको बताते है की चेरी की फार्मिंग करने के 2 तरीके है बीज रोपाई और कलम तैयार करके अगर आप कलम के जरिये फार्मिंग करेगे तो 1 से 1.50 साल में फल दे देगा,वही अगर आप बीज के जरिये फार्मिंग करेगे तो 4 से5 साल लगते है फल देगा तो आप के लिए सबसे बेस्ट तरीका है कलम के जरिये जब आप फार्मिंग करेगे तो सब से अच्छा होंगा |
पौधे की किस्म
चेरी की फार्मिंग करने के लिए तो बहुत तरह की किस्म देखने को मिलती है लेकिन आप को ऐसी किस्म का चुनाव करना है जिसको आप दुनिया में कही भी लगाये तो वो आपको अच्छा उत्पादन दे तो सब से बेस्ट है barbador cherry ये एक ऐसी चेर्री है जिसको न तो ज्यादा धुप न तो ज्यादा ठंडी की भी ज़रूरत नही होती है ये लगभग सभी इलाको में लग जाती है |
इसे भी पड़े : किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के फायदे क्या क्या है जानिए
पौधे की फिट
आपको इसकी फार्मिंग करनी है तो 15 15 फिट के आपको पौधे लगाना होता है घर पर भी लगा सकते है गमलो में ये वहा भी कामियाब हो जायेगा लेकिन अगर आप हिमाचल में रहते है तो कौई भी यूज कर सकते है हिमाचल में नही रहते कही बहार रहते है तो आपको barbador cherry ही चुननी है |
इस तरह चेरी के पौधे को लगाये
इसे लगाना कैसे है आप इसको जहा भी लगा रहे है तो ये बात याद रखना है की पानी रुके नही अब लगते समय याद रखना है की आपको इसमी डालना है वेर्मी कम्पोस्ट और नीम खली पाउडर |
इसे भी पड़े : टॉप 5 Fertilizer Stocks जिन्हें आप 2024 में खरीद कर अच्छे पैसे बना सकते है
समय
इसे लगाने का समय क्या है तो इसे लगाने का सही समय है अगस्त का महिना और फ़रवरी का महिना ये दो महिने सबसे बेस्ट है ये दो महीनो में जब भी आपका दिल करे आप उस समय barbador cherry का पौधा लेकर आप लगा सकते है |
इससे आमदनी
अब बात करते है की चेरी से आमदनी कितनी होती है तो आपको बताये की जैसे जैसे चेरी के पौधे की हाईट बढेगी वैसे वैसे इसके उपर ज्यादा चेरी लगनी शुरू हो जायगी जितना लम्बा पौधे की हाईट होंगी उतना ही इसमें से 300 से 350 तक चेरी हमे मिलती है |
मार्केट रेट
रेट इसका मार्केट में हमे 200 से 350 रुपय per kg मिलता है |
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है