किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के फायदे क्या क्या है जानिए | kisan credit card ke fayde

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

किसान साथियों इस लेख हम आपको किसान क्रेडिट कार्ड के केवल फायदे के बारे में बताएँगे किसान साथियों किसान क्रेडिट कार्ड योजना को साल 1998 में किसानो को उनकी होल्डिंग के आधार पर बीज उर्वरक कीटनाशक खरीदने के लिए शुरु की गयी थी जिससे किसान अपनी खेती की जरुरत किसान क्रेडिट कार्ड योजना से लोन लेकर पूरी कर सके

किसान साथियों बात करें किसान क्रेडिट कार्ड के के फायदे की तो किसान क्रेडिट कार्ड आपको सस्ते ब्याज दर पर लोन की पेशकश करता है आमतौर पर एक लोन आपको 9% से लेकर 14% तक का ब्याज देना पड़ता है लेकिन किसान क्रेडिट कार्ड में आपको 4% का ही ब्याज देना होता है

जिस भी किसान भाइयो को अगर लोंन की ज़रूरत है भले ही आप गाव में रहते हो या फिर शहर में तो आप के पास सबसे बेस्ट ऑप्सन होता है वह होता है किसान क्रेडिट कार्ड से आप को बहुत ही कम ब्याज दर में लोंन ले सकते है इसमें बहुत ज्यादा डाक्यूमेंट की भी ज़रूरत नही होती है और साथ ही साथ आप को ज्यादा दौड़ भाग की भी जरूरत नही होती है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के फायदे

किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानो को पर्याप्त मात्रा में और आसानी से लोन उपलब्ध हो जाता है इससे वह कृषि से सम्बंधित चीजो जैसे -खाद ,बीज ,कीटनाशक इत्यादि चीजो की खरीद कर सकते है

इसे भी पड़े : किसानो की फसल खराबे की शिकायत इस Number पर करे

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के फायदे क्या क्या है जानिए 2024 | kisan credit card ke fayde

किसान क्रेडिट कार्ड से 4% की ब्याज दर से आसानी से 30,0000 लाख रूपए तक का लोन हमें मिल जाता है

किसान क्रेडिट कार्ड लेने से कोई भी आपकी जमीन के साथ धोखाधड़ी नहीं कर सकता वह बैंक के बंधक में हो जाती है

किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने से आपको महीने के महीने क़िस्त जमा नहीं करानी पड़ती है साल में एक बार पैसे जमा कर अगले दिन वापिस ले सकते है वह पैसे आपके पास ही रहने वाले है

यदि आपके खेत में कोई फसल बुई हुयी है और कोई भी प्राकृतिक आपदा के कारण नस्ट हो जाती है तो आपको बीमा कंपनी द्वारा आपको क्लेम मिल जाता है प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से

जैसे आप किसान क्रेडिट कार्ड बनवा लेते है यदि आपके हाथ कोई दुर्घटना होती है तो आपको बैंक के द्वारा 50,000 रूपए तक का निः शुल्क बीमा आपको मिल जायेगा पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस स्कीम (व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा)

राज्य सरकार व केंद्र सरकार चुनाव समय में किसानो को लुभाने के लिए किसानो के बोझ का कम करने के लिए सरकार समय समय पर ऋण माफ़ी का एलान करती रहती है

इसे भी पड़े : पशुपालन डेयरी ट्रेनिंग कहाँ से प्राप्त करें

किसान क्रेडिट कार्ड ( KCC ) के 6 बड़े फायदे

1 . KCC मतलब किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के बाद सबसे पहला फायदा आपको यह मिलता है की 4% वार्षिक दर से 3 lakh का लोंन इस क्रेडिट कार्ड की इस्किम से मिल जाता है घर निर्माण के लिए शादी के लिए पशु पालन के लिए आप इस क्रेडिट कार्ड की सहायता से आसानी से 4 % की वार्षिक दर से 3 लाख का लोंन ले सकते है |

2 . किसान क्रेडिट कार्ड के दुसरे फायदे की बात करे तो आप का जैसे ही किसान क्रेडिट कार्ड बन जाता है तो आपकी जमींन की सुरक्षा हो जाती है मतलब ये है की आपकी जमींन बैंक के बंधक पर बंध जाती है | आपकी जमींन कही भी रहे और साल 2 साल में आपका आना होता है तो आपकी जमींन के साथ कोई धोखाधडी ना हो ये आपको किसान क्रेडिट कार्ड की सहायता से सुरक्षित हो जाती है |

3 . किसान क्रेडिट कार्ड के तीसरे फायदे की बात करे तो आपको इसमें एक और बड़ा फायदा मिलता है की आपको इसमें कोई मंथली इन्स्टालमेन्ट नही देना पड़ता है कही और से आप लोंन लेते है तो आपको महीने की क़िस्त देनी होती है लेकिन इस किसान क्रेडिट कार्ड में आपको कोई महीने की क़िस्त नही देनी होती है |

4 . चोथे फायदे की बात करे तो जैसे ही आप का किसान क्रेडिट कार्ड बन जाता है तो आपकी फसल सुरक्षित हो जाती है जैसे आप कोई फसल लगाते है उस पर कोई प्राक्रतिक आपदा आ जाती है और आपकी फसल बर्बाद हो जाती है तो आपके पैसे डूब जाते है तो आपका किसान क्रेडिट कार्ड बना हुआ होता है तो आपको बिमा कम्पनी के द्वारा रिफंड मिल जाता है |

5 . पाचवा फायदे का लाभ लेने के लिए आपको 50,000 का निशुलक दुर्घटना बीमा मिल जाता है व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा होता है इस में किसी व्यक्ति का दुर्घटना हो जाती है तो उसे 50,000 तक के बीमे का फायदा मिलता है | इसमें 3 से 4 रुपय किसान बैंक को देने होते है बाकि पूरा खर्चा किसान क्रेडिट कार्ड से बैंक उठाता है |

6 . आखरी फायदे की बात करे तो समय-समय में राज्य सरकार और केंद्र सरकार चुनाव के समय वोटर्स को लुभाने और किसानो के कर्ज के बोझ को कम करने हेतु समय समय पर धन वापसी का एलान करती है जिससे किसान के ऊपर जो कर्ज होता है उसे कम करने के लिए सरकार प्रभावित करती है और सरकार खुद इस कर्ज को माफ़ करती है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment